NBPDCL मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

बिहार बिजली बिल में मोबाइल नंबर चेंज करना पहले के मुकाबले बहुत आसान है. इसके लिए नजदीकी बिजली ऑफिस या सुविधा ऐप का उपयोग कर मोबाइल नंबर बदल सकते है. ध्यान दे मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन से लिंक होने पर बिजली सम्बंधित जानकारी मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिलता रहता है.

नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया आसान कर दी है. हमें इस लेख में मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिया है, जो बिना किसी परेशानी के मोबाइल नंबर बदलने में आपका मदद करेगा. इसके लिए उपभोक्ता संख्या आपके पास होना अनिवार्य है.

ऑनलाइन NBPDCL मोबाइल नंबर चेंज करे

  • पहले अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाए.
  • अपना उपभोक्ता संख्या और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • अगर लॉग इन आईडी नही है तो New Consumer Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे.
  • लॉग इन होने के बाद अकाउंट सेटिंग या प्रोफाइल का चयन करे.
  • इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करे.
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करे.
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे, मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.

NBPDCL या SBPDCL में मोबाइल नंबर बदले

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर सुविधा ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • ऐप ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर या उपभोक्ता संख्या दर्ज लॉग इन करे.
  • ध्यान अगर पहली बार ऐप पर आए है तो उभोक्ता संख्या दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • लॉग इन होने पर प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब सामने Consumer Details दिखाई देगा. फिर Register Mobile Number तथा Update Existing Mobile Number विकल्प दिखेगा.
  • अब Update Existing Mobile Number पर क्लिक करे.
  • अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे. मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Note: अगर Consumer नंबर के बारे में जानकारी नही है, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर बिजली कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी पता करे.

NBPDCL ऑफिस में मोबाइल नंबर बदले

  • सबसे पहले नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और काउंटर से मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु फॉर्म मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर भरे.
  • व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगे.
  • भरे हुए फॉर्म को एक बार चेक कर बिजली ऑफिस में जमा करे.
  • फॉर्म चेक कर अधिकारी द्वारा आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

ध्यान दे, अगर बिजली ऑफिस में फॉर्म उपलब्ध हो, तो आवेदन पत्र लिखना होगा. और उसके साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर जमा करना होगा. हमने आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट यहाँ दिया है इसके माध्यम से पत्र लिख सकते है.

Direct Link:

सुविधा ऐप लिंकक्लिक करे
North Bihar Official Linkक्लिक करे
कांटेक्ट डिटेल्सक्लिक करे
रजिस्ट्रेशनक्लिक करे

FAQs

Q. क्या नार्थ बिहार बिजली बिल में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है?

हाँ, सुविधा ऐप से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. इसके लिए पहले आपको सुविधा ऐप को इनस्टॉल करना होगा. फिर ऐप में लॉग इन कर मोबाइल नंबर बदलना होगा.

Q. मैं एसबीपीडीसीएल में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकता हूं?

पहले सुविधा को इनस्टॉल करे, फिर उसे ओपन कर अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करे. फिर नया नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे. कुछ समय बाद आपको मेसेज के माध्यम से मोबाइल नंबर बदलने की जानकारी दे दी जाएगी.

Q. क्या ऑनलाइन NBPDCL में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है?

ऑनलाइन NBPDCL में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है, जिसके लिए सुविधा ऐप उपलब्ध किया गया है. आपको इसे इनस्टॉल करना होगा, उसके बाद अपना नया नंबर चेंज कर सकते है.

Q. मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है, वही ऑफलाइन 1 से 2 दिन लगता है.

Q. क्या मोबाइल नंबर बदलने के लिए कोई शुल्क है?

NBPDCL में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं है. हालांकि कुछ मामलो में शुल्क लग सकता है जिसकी जानकारी नजदीकी बिजली ऑफिस से पता चलेगा.

Q. क्या NBPDCL के टोल-फ्री नंबर पर सहायता मिल सकती है?

हाँ, NBPDCL का टोल-फ्री नंबर 1912 है. आप इस पर कॉल कर मोबाइल नंबर अपडेट से संबंधित जानकारी ले सकते हैं साथ ही pgc.nbpdcl03@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है.

सम्बंधित लेख

बिहार बिजली बिल की शिकायत करेमीटर किसके नाम से है कैसे पता करें
नया बिजली मीटर लगवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिएबिजली आवेदन का स्टेटस देखे
बिजली का बिल कम करने के उपायकमर्शियल बिजली कनेक्शन कैसे ले

Leave a Comment