बिजली कनेक्शन आज के दौर में सबसे जरुरी है उसी प्रकार कनेक्शन रसीद एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसलिए, आवश्यक है यह जानना कि मीटर किसके नाम है. बिजली कंपनी, कनेक्शन जिसके नाम से होता है, मीटर भी उसी के नाम से जारी करती है. अगर पता नही है कि आपका मीटर किसके नाम से है, तो मैंने इसे चेक करने की सरल प्रक्रिया यहाँ प्रदान की है.
हालाँकि, मीटर किसके नाम पर है चेक करने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑनलाइन सर्विस का उपयोग कर सकते है. साथ ही बिजली ऑफिस या अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर मीटर सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
बिजली मीटर किसके नाम से है पता करने का तरीका
स्थिति चाहे जैसी भी हो, मीटर का मालिक का नाम पता होना आवश्यक है. हालाँकि, बिजली का बिल बिजली कनेक्शन जिसके नाम पर होता है उसी नाम से प्रत्येक महिना भेजा जाता है. लेकिन मीटर किसके नाम से है जानने की प्रक्रिया इस प्रकार है.
स्टेप 1: उपभोक्ता नंबर या अकाउंट नंबर निकाले
मीटर किसके नाम से है चेक करने के लिए सबसे पहले अपना उपभोक्ता संख्या देखे. यानि बिजली बिल स्लिप पर AN नंबर दिया गया होगा. यदि अकाउंट नंबर ढूढ़ने में परेशानी हो रही हो, तो अपने मीटर नंबर को नोट करे और टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता करे.
स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
उपभोक्ता नंबर पता होने के बाद अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल चेक करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
अब बिजली कनेक्शन जिसके नाम से है, वह नाम दिखाई देगा और आपका मीटर कनेक्शन भी इस नाम से होगा.
स्टेप 3: फोनपे एप्प इनस्टॉल करें
यदि इस process को करने में दिक्कत हो रहा हो, तो अपने मोबाइल में फ़ोन पे ऐप इनस्टॉल करे. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऐप को इनस्टॉल करे.
ऐप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर अपना अकाउंट क्रिएट करे या लॉग इन करे.
स्टेप 4: Electricity विकल्प का चयन करे
फ़ोन पे ऐप ओपन होने के बाद स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. उन विकल्पों में से Electricity के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 5: बिजली कंपनी का नाम सर्च करे
Electricity के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सर्च बार में अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम लिखकर सर्च करे. उस कंपनी के नाम पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज करे.
स्टेप 6: मीटर किसके नाम से है पता करें
अकाउंट नंबर दर्ज कर कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करे. ऐसा करते ही मीटर किसके नाम से स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Note: प्रत्येक राज्य के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मीटर किसके नाम पर है, चेक कर सकते है. लेकिन वहाँ किसी प्रकार की समस्या हो, तो फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे ऐप का मदद ले सकते है.
WhatsApp से बिजली मीटर की जानकारी देखे
- अपने एरिया की बिजली वितरण कंपनी (जैसे BSES, Tata Power-DDL, UPPCL, आदि) का आधिकारिक WhatsApp नंबर उनके आधिकारिक वेबसाइट, बिजली बिल आदि से प्राप्त करे.
- उदहारण: दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी 8745999808, मुंबई +91 9594519122, उत्तर प्रदेश +91 8010968292, आदि.
- अब उस नंबर को WhatsApp में सेव करे.
- चैट शुरू करने के लिए “Hi” लिखकर भेजे.
- इसके बाद चैटबॉट आपको विभिन्न सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा.
- उनके सुविधाओ के अनुसार अपना कंज्यूमर नंबर सेंड कर बिजली बिल, बिजली सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- WhatsApp से बिजली मीटर किसके नाम से है, जानने के लिए उपभोक्ता नंबर दर्ज कर मीटर किसके नाम से है जानने के लिए लिखे.
- कुछ समय बाद बिजली कनेक्शन धारी किसके नाम से है कि जानकारी आ जाएगा. अर्थात जिसके नाम से बिजली कनेक्शन है उसी नाम से मीटर कनेक्शन से होगा.
बिजली विभाग से मीटर किसके नाम से है पता करे
- अगर मीटर मालिक का नाम नही पता है तो उसे चेक करने हेतु नजदीकी बिजली विभाग में जाए.
- अधिकारी से संपर्क कर अपना आधार कार्ड या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स प्रदान करे.
- बिजली ऑफिस के अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स के आधार पर बिजली कनेक्शन चेक करेगा.
- फिर बिजली कनेक्शन नाम बताएगा, जो आपका मीटर भी उसी से नाम होगा.
FAQs
मीटर किसके नाम से पता नही नही है तो बिजली विभाग में जाए और अपने कनेक्शन से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करे. अधिकारी आपका मीटर नंबर और अन्य देखकर बताएगा की मीटर किसके नाम से है.
बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है जानने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल या बिजली ऑफिस में संपर्क करे. बिजली कनेक्शन से जुड़े जानकारी प्रदान करे फिर रिकॉर्ड चेक कर कनेक्शन के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएगा.
बिजली कनेक्शन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर 1912 या विभाग में संपर्क करे. अधिकारी से जो भी जानकारी जानना चाहते है उसके सम्बंधित विवरण दे वो जानकारी खोजकर बताएगा.
इसे भी देखे