दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश की एक कंपनी है, जो लगभग 21 जिलो में बिजली सप्लाई करती है. DVVNL उपभोक्ताओ के सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर बिजली बिल चेक करना, भुगतान करना, शिकायत करना आदि प्रदान करती है. अब उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने हेतु किसी पर निर्भर नही होना पड़ेगा. अगर आप दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ता है, तो इस https://www.dvvnl.org/ पोर्टल का उपयोग कर बिजली बिल चेक या बिल भुगतान कर सकते है.
इस लेख में मैं DVVNL बिजली बिल चेक करने, बिल भुगतान करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है. इसके लिए केवल अकाउंट नंबर होना आवश्यक है.
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL)
DVVNL उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बिजली सप्लाई कंपनी है, जिसकी लगभग सभी सुविधाए ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. इस पोर्टल से बिजली बिल चेक, बिल भुगतान, बिल करेक्शन रिक्वेस्ट, बिजली का लोड बढ़ाने या घटाने आदि जैसे काम कर सकते है. ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु अकाउंट नंबर के साथ प्रक्रिया पता होना आवश्यक है, जिसकी पूरी जानकारी मैं इस लेख में दे रहा हूँ.
जरुरी लिंक
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.dvvnl.org/ पर जाए.
- वेबसाइट से scrawl करते हुए निचे आए और Online Bill Payment (Postpaid) पर क्लिक करे.
- अब अपना जिला, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज करे
- फिर View पर क्लिक करे.

- इसके बाद अकाउंट नंबर के साथ बिजली बिल दिखाई देगा, जिसमे इस महीने और पिछले महीने का बिल दिखाई देगा.
DVVNL बिल भुगतान करे
- ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए https://www.dvvnl.org/ पर जाए और ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक करे.
- इसके बाद जिला का नाम, अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर View पर क्लिक करे.
- अब Pay Online पर क्लिक कर जितना पैसा भुगतान करना है डाले और Next पर क्लिक करे.
- इसके बाद सामने पेमेंट करने का विकल्प आएगा, जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, UPI ,नेट बैंकिंग, वॉलेट में से एक विकल्प चयन करे.
- अपना पेमेंट एड्रेस डाले और पेमेंट पूरा करे. इसके बाद बिल पेमेंट का रसीद आएगा, उसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखे.
DVVNL बिजली बिल करेक्ट रिक्वेस्ट करे
अगर बिजली बिल ज्यादा आया है तो बिल जारी होने के 30 दिनों के अन्दर ऑफिसियल वेबसाइट से बिल करेक्ट करने का रिक्वेस्ट करे, ताकि जल्द से जल्द एक्शन हो.
- सबसे पहले dvvnl.org को ओपन करे.
- निचे आए और Bill Correction Request पर क्लिक करे.
- अब अपना जिला, यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे. या Register Here रजिस्ट्रेशन करे.

- लॉग इन होने के बाद Bill Correction Request पर क्लिक करे.
- एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे अकाउंट नंबर, बिल नंबर, जरुरी डाक्यूमेंट्स आदि डाले.
- फॉर्म को एक बार चेक कर फॉर्म सबमिट कर दे और कंप्लेंट नंबर को लिखकर रखे.
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अकाउंट नंबर पता करे
अगर नया बिजली अकाउंट नंबर नही है तो बिजली बिल चेक करना, बिल भुगतान करना, शिकायत करना आदि जैसे काम नही हो सकता है. इसलिए अकाउंट ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
- पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.dvvnl.org/ को ओपन करे.
- फिर Know your Account no. for rural area kesco को ओपन करे.
- अपना जिला और पुराना अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद काप्त्चा कोड डाले और View पर क्लिक करे.
- सामने नया वाला अकाउंट नंबर हो जाएगा, जिससे बिजली बिल चेक करने के साथ बिल भुगतान कर सकते है.
नोट: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने के साथ बिल पेमेंट, बिल करेक्शन रिक्वेस्ट, नाम करेक्शन, एड्रेस चेंज जैसे काम इस पोर्टल से कर सकते है.
दक्षिणांचल विभाग के सम्पर्क करे
Toll Free Number: 1912, 1800-180-3023
Whatsapp : 9412748123
EmailId: dvvnlccc@gmail.com
Discom | WhatsApp No. | Customer Care | Address |
DVVNL | 8010957826 | 1800-180-3023 | Urja Bhavan Agra – Delhi, Bypass Road, Sikandra, Agra – 282007 |
MVVNL | 8010924203 | 1800-180-0440 | 4-A, Gokhale Marg, Lucknow – 226001 |
PUVVNL | 8010968292 | 1800-180-5025 | DLW Bhikharipur, Varanasi – 221004 |
PVVNL | 7859804803 | 1800-180-3002 | Victoria Park, Meerut – 250001 |
FAQs
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट https://www.dvvnl.org/ पर जाए फिर ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक करे. अपने जिला का नाम, मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड डालकर ऑनलाइन बिल चेक करे.
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टोल फ्री नंबर 1912, 18001803023 है. इस नंबर पर कॉल कर बिजली सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ऑनलाइन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dvvnl.org/ है.
सम्बंधित लेख