बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे: तरीका एवं दस्तावेज

बिजली बिल एक प्रकार का दस्तावेज है, जिसका उपयोग कई आवश्यक कार्यो में किया जा सकता है. अगर आपके बिजली बिल में नाम गलत है या कोई माकान लिया है और पिछले उपभोक्ता का नाम बदलकर अपना रखना चाहते है, तो इसके लिए बिजली ऑफिस में नाम बदलने हेतु आवेदन करना होगा.

मौजूदा समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजली बिल में नाम चेंज करना आसान है. अगर विद्युत विभाग से नाम बदलना चाहते है, तो केवल आवेदन पत्र देकर अनुरोध कर सकते है. इसके अलावे, अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर खुद से अपना नाम बदलने हेतु अनुरोध किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया मैंने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप दिया है.

जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • कंजूमर नंबर
  • ओरिजिनल बिजली बिल
  • टैक्स डॉक्यूमेंट
  • किराए का एग्रीमेंट का डॉक्यूमेंट (यदि हो, तो)
  • यदि घर नया लिया है, तो पिछले घर के मालिक द्वारा जारी एनओसी सर्टिफिकेट
  • स्वामित्व साबित करने के लिए संपत्ति का पेपर
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आदि
  • एड्रेस प्रूफ

बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे Online

  • ऑनलाइन बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Online Complaint का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपके बिजली बिल एवं एड्रेस सम्बंधित जानकारी माँगा जाएगा.
  • बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे आपको कंप्लेंट डिटेल्स का एक बॉक्स दिखाई देगा. उसमे आपको नाम चेंज करने हेतु जानकारी लिखना होगा. जैसे बिजली बिल में पहले से रजिस्टर्ड व्यक्ति का नाम, एवं जो नाम दर्ज करना है, उसे लिखना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर जमा करना होगा.
  • आपके कंप्लेंट को बिजली कार्यालय अधिकारी द्वारा डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए बुलाया जा सकता है.
  • अगर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म सही है, तो बिना बुलाए आपको नाम बदल दिया जाएगा.

ध्यान दे: अगल-अलग राज्यों में नाम बदलने का विकल्प अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होता है, तो वहां उस विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म भरना होगा.

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन करे

  • बिजली बिल में नाम बदलने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ नाम बदलने का कारण भी दर्ज करना होगा.
  • इसके साथ उपभोक्ता संख्या, बिजली बिल का रसीद भी लगाना होगा.
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी भी लगाना होगा.
  • कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने के दौरान शुल्क की मांग की जा सकती है. यदि संभव हो, तो शुल्क जमा करे.
  • इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी के पास आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.
  • अधिकारी द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन की सत्यता की जाँच की जाएगी. यदि सभी दस्तावेज एवं जानकारी उचित पाए जाते है, तो बिजली बिल में नाम चेंज कर दिया जाएगा.

Note: अगर आपको बिजली बिल में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखने में परेशानी होती है, तो निचे पत्र लिखने का फॉर्मेट लिंक उपलब्ध करे है, जिसे आप फॉलो कर पत्र लिख पाएँगे.

इसे देखे: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

बिजली बिल में नाम बदलने हेतु जरुरी जानकारी

  • नए व्यक्ति के नाम पर बिजली बिल ट्रान्सफर करने के लिए जरुरी सभी दस्तावेज होना जरुरी है.
  • नाम बदलने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. ज्यादातर मामलो में बिजली विभाग में जाकर आवेदन करना पड़ता है.
  • इसके लिए बिजली उपभोक्ता संख्या या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.
  • नाम बदलने से पहले बिजली कनेक्शन का बकाया बिल का भुगतान करना होगा.
  • बिजली बिल में नाम बदलने हेतु चार्ज 50 से 200 रूपये तक लग सकता है. अतः चार्ज की जानकारी बिजली विभाग से पता करे.
  • इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 2 से 7 दिन तक लग सकते है, बशर्ते सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स सही होने चाहिए.
  • इसके लिए एक भरा हुआ आवेदन फॉर्म चाहिए, जिसमे सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स शामिल हो.

निष्कर्ष

इस लेख में बिजली बिल में नाम चेंज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदान उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर जल्द से जल्द अपना नाम बदल पाएँगे. ज्यादातर लोगो के अनुसार ऑफलाइन आवेदन करना उन्हें अच्छा लगता है क्योंकि, इसमें उन्हें अधिकारी से सहायता मिलता है. मगर आप अपने सुविधा अनुसार उचित प्रक्रिया का चयन कर नाम बदलने का अनुरोध कर सकते है.

FAQs

Q. बिजली के बिल पर नाम कैसे बदलें?

सबसे पहले अपने बिजली ऑफिस में जाए और नाम बदलने हेतु फॉर्म मांगे. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, एड्रेस, नाम बदलने का कारण, उपभोक्ता संख्या आदि दर्ज करे. फिर उचित शुल्क के साथ अपना फॉर्म जमा करे. कुछ ही समय में आपका नाम बिजली के बिल पर बदल दिया जाएगा.

Q. बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए?

बिजली बिल में नाम चेंज करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स चाहिए:
उपभोक्ता आईडी
बिजली बिल की कॉपी
संपत्ति कर रसीद
घर के पिछले मालिक से एनओसी
आधार कार्ड
आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ

Q. बिजली बिल में नाम सुधार के लिए कैसे आवेदन करें?

बिजली बिल में नाम सुधार के लिए अधिकारिक वेबसाइट या बिजली ऑफिस में आवेदन करना होगा. साथ ही उपभोक्ता संख्या, प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स एवं व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि जमा करना होगा. फिर विभाग द्वारा डाक्यूमेंट्स की जाँच कर नाम में सुधार किया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट:

मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
हर घर बिजली बिल चेक
कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें
नाम से बिजली बिल निकाले
बिजली का बिल गलत आने पर क्या करें

Leave a Comment