केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल और बिजली कनेक्शन पर विशेष छूट एवं सस्ते दामों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं आयोजित की जा रही है. ऐसे योजनाओ का लाभ केवल उन्ही लोगो को प्राप्त होता है जिनका नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में होता है.
अगर आपका नाम बिजली कनेक्शन लिस्ट में नही है, तो ऐसे सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए, आवश्यक हैं कि बिजली कनेक्शन लिस्ट में अपना नाम देखे. इस लेख में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताया है.
लिस्ट चेक करने का उद्देश्य
बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम चेक करने मुख्य वजह सरकारी योजनाओ और सस्ती दरो पर बिजली कनेक्शन या बिजली बिल में छुट प्राप्त करना है. कई राज्यों में लिस्ट चेक करने की सुविधा ऑनलाइन है जबकि कई राज्यों में लिस्ट चेक करने की सुविधा नही है.
जिन राज्यों में लिस्ट चेक करने की सुविधा नही है वहां की पात्रता मापदंड गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार, BPL कार्ड धारक, और अन्य जॉब कार्ड धारी है. उन राज्यों के अनुसार आप पात्र है तो योजनाओ का लाभ मिलेगा. जिन राज्यों में लिस्ट चेक करने की सुविधा है, उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे देखे ऑनलाइन
बिजली कनेक्शन लिस्ट निकालने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को निशुल्क बिजली कनेक्शन और बिजली बिल पर छूट प्राप्त करना है. लिस्ट देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
नोट: किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम देखना या चेक करना अनिवार्य नही है. अगर उपभोक्ता संख्या, बिल नंबर, बिजली कनेक्शन रसीद है तो इससे काम हो जाएगा, अगर नही है तो लिस्ट देख सकते है.
स्टेप 1: संबल वेब पोर्टल पर जाए
बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले संबल वेब https://sambal.mp.gov.in/ को ओपन करे. या इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट लिस्ट चेक करने की पोर्टल पर जाए.
स्टेप 2: जिला, निकाय, ग्राम पंचायत/जोन को सेलेक्ट करे
संबल वेब पोर्टल से अपना जिला निकाय और ग्राम पंचायत/ज़ोन सेलेक्ट करे. फिर काप्त्चा कोड डाले और वेरीफाई करे.

स्टेप 3: बिजली कनेक्शन लिस्ट देखें
अब बिजली कनेक्शन लिस्ट ओपन होगा, जिसमे जोन/ग्राम पंचायत का नाम, श्रमिक का नाम, उपभोक्ता का नाम, मीटर कनेक्शन धारी का पता, उपभोक्ता क्रमांक आदि का विवरण होगा.

स्टेप 4: बिजली कनेक्शन लिस्ट की पूरी जानकारी देखे
आपके ग्राम पंचायत में अगर 100 से ज्यादा लाभार्थी है तो नाम अलग – अलग पेज में होगा. अगर पहले पेज पर आपका नाम नहीं तो दुसरे या तीसरे पेज पर देखे.

नोट: यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश के बिजली कनेक्शन लिस्ट चेक करने की है. इस प्रक्रिया बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि में भी देख सकते है. अगर आपके राज्य में ऑनलाइन पोर्टल नही है तो बिजली विभाग में अपने आधार कार्ड के साथ जाए और अनुरोध कर बजली कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी देख सकते है.
बिजली कनेक्शन लिस्ट में नाम न होने पर क्या करे
अगर बिजली बिल नाम लिस्ट या बिजली कनेक्शन विवरण में का नाम उपलब्ध नही है तो अपने राज्य के बिजली ऑफिस में जाए और बात करे. अगर अधिकारी द्वारा आवेदन करने किए बोला जाता है तो वही ऑफिस से फॉर्म प्राप्त करे.
फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, माता पिता के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरे. फिर जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि फॉर्म के साथ लगाए. इसके बाद बिजली कनेक्शन आवेदन शुल्क फॉर्म के साथ जमा करे, आपका कनेक्शन हो जाएगा.
बिजली कनेक्शन डिटेल्स देखे
कनेक्शन लिस्ट अर्थात बिजली कनेक्शन डिटेल्स है, जिसे अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले बिजली कंपनी के अधिकारी पोर्टल जैसे https://nbpdcl.co.in, https://sbpdcl.co.in, https://uppcl.org/uppcl, https://jbvnl.co.in, sambal.mp.gov.in आदि को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट से लॉग इन करे या Know Your Account Number, Connection Details पर क्लिक करे.
- अब मांगे गए जानकारी बॉक्स में डाले और बिजली कनेक्शन से जुड़े सभी जानकारी देखे.
नोट: बिजली कनेक्शन या कनेक्शन डिटेल्स से जुड़ा जानकारी टोल फ्री नंबर 1912, मोबाइल ऐप, या बिजली ऑफिस से भी प्राप्त किया जा सकता है. बिजली ऑफिस से जानकारी प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड इससे सम्बंधित डाक्यूमेंट्स आवश्यक है.