मौजूदा समय में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना आसान हो गया है. क्योंकि, बिजली कम्पनी अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध कर रही है. इसके लिए आपको केवल अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई कर रही कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना है, बिजली बिल चेक के विकल्प पर क्लिक कर कंज्यूमर नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिजली बिल चेक करना है.
अब इस प्रक्रिया के लिए किसी दुसरे व्यक्ति की राय या सलाह लेने की आवश्यकता नही हो रही है. शर्त केवल इतना है कि आपके पास अपना बिजली उपभोक्ता संख्या होना चाहिए. अगर आपके पास कंज्यूमर है, तो आप अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप ऐसे बिजली बिल निकाल पाएँगे.
ऑनलाइन कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें
यदि आपको बिजली का बिल प्राप्त करने में समस्या होती है, तो अपने Consumer Number उपयोग कर बिल चेक कर सकते है.
स्टेप 1: बिजली बिल के वेबसाइट पर जाए
अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का अधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा.
यहाँ उदाहरण के लिए बिहार बिजली सप्लाई कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट https://www.nbpdcl.co.in/ को ओपन कर रहे है.
स्टेप 2: View & Pay Bill पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे. लेकिन लेफ्ट साइड टॉप कार्नर में Instant Payment का विकल्प दिखाई दे रहा होगा. उस विकल्प के सेक्शन में से View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: Consumer Number दर्ज करे
View & Pay Bill पर क्लिक करने के बाद Quick Bill Payment का एक नया पेज खुलेगा. जहाँ consumer number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. यदि आपको पता नही है कि कंज्यूमर नंबर कैसा होता है, तो बिजली के स्लिप पर देखे कंज्यूमर नंबर लिखा होगा.
स्टेप 4: कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल देखे
Consumer number दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इस बिल में व्यतिगत उपभोक्ता का नाम, पिछले महीने का बिल, इस महीने का बिल आदि शामिल होगा.
Note: बिजली कंपनी द्वारा दिया जाने वाला कंज्यूमर नंबर है, जिसमे बिजली उपभोक्ता सभी जानकारी उपलब्ध होती है. इस नंबर के मदद से बिजली सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी पता कर सकते है.
उपभोक्ता संख्या से बिजली बिल चेक करे
अधिकारिक वेबसाइट या अधिकारिक मोबाइल ऐप के अलावे थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से भी बिजली बिल चेक कर पाएँगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको बजाज फ़िनसर्व ऐप, गूगल पे, फ़ोन पे आदि को मोबाइल में इनस्टॉल करे.
- अब ऐप में लॉग इन कर इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प पर क्लिक करे.
- फिर अपना कंज्यूमर नंबर डाले और सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसमे आप बिल चेक कर पाएँगे.
बिजली कनेक्शन कंज्यूमर नंबर पता करे
अगर आपको बिजली बिल चेक करने हेतु बिजली कंज्यूमर नंबर पता नही है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, कई ऐसे तरीके है, जिसमे मदद से बिजली कंज्यूमर नंबर पता किया जा सकता है.
अधिकारिक वेबसाइट से चेक करे:
सबसे पहले अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई कर रही बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. वहां आपको बिजिल बिल चेक या कंज्यूमर नंबर चेक का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि दर्ज कर करना होगा. सभी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका कंज्यूमर नंबर मिल जाएगा.
बिजली विभाग में जाए:
बिजली कनेक्शन कंज्यूमर नंबर पता करने के लिए नजदीकी बिजली विभाग में जाए और बिजली अधिकारी से संपर्क कर अपन आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि जैसे डाक्यूमेंट्स प्रदान कर कंज्यूमर आईडी की मांग करे. अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स एवं उपभोक्ता की पहचान कर आपको कंज्यूमर नंबर प्रदान कर देगा.
Note: इन दोनों प्रक्रिया के अलावे, आप मीटर नंबर, बिजली कनेक्शन रसीद, ग्राहक सेवा नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के SMS से भी कंज्यूमर नंबर पता कर सकते है. कंज्यूमर नंबर पता होने के बाद आप अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक कर पाएँगे.
FAQs
कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल पर क्लिक कर अपना कंज्यूमर नंबर और काप्त्चा कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
कंजूमर नंबर निकालने के लिए पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और बिजली कनेक्शन जिसके नाम से है उसकी डाक्यूमेंट्स प्रदान करे. इसके बाद अधिकारी द्वारा आपको कंज्यूमर नंबर दे दिया जाएगा.
बिजली कंज्यूमर नंबर 10 से 12 अंकों का होता है. यह नंबर, बिजली बोर्ड द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता को दिया जाता है. यह एक अद्वितीय संख्या होती है, जो आपके बिजली कनेक्शन से जुड़े सभी जानकारी को प्रदान करता है.