अगर आपके घर बिजली कनेक्शन नही है और बिजली कनेक्शन लेना चाहते है, तो इसके लिए नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में आवेदन पत्र लिखकर या फॉर्म भरकर जमा करना होगा. आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और आपको बिजली कनेक्शन उपलब्ध कर दी जाएगी.
ध्यान दे नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन में अपना नाम, एड्रेस, बिजली कनेक्शन की ज़रूरत बताने के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर जमा करना पड़ता है. साथ में बिजली कनेक्शन के शुल्क भी देना होता है, उसके बाद कनेक्शन उपलब्ध की जाती है.
नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान सहायत बिजली इंजिनियर महोदय,
बिजली कनेक्शन कंपनी का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……./……./………………..
विषय: नया बिजली कनेक्शन लेने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………………., ग्राम ………………….., वार्ड नंबर …………………. का निवासी हूँ. महोदय पहले मेरा घर नही था जिसके कारण मैंने बिजली कनेक्शन नही लिया था. लेकिन अब मैंने अपना घर बना लिया है इसलिए, मुझे अब बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है. मैं भी आधुनिक दुनिया के साथ जीना चाहते हूँ जिसके लिए मुझे बिजली कनेक्शन की जरुरत है. इस पत्र में मैंने आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगा दी है. साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए लगने वाले शुल्क भी जमा कर ली है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द नया बिजली कनेक्शन प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………..
एड्रेस: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………….
Note: नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ आपको अपना जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जमीन का दस्तावेज आदि लगाना होगा. और कनेक्शन के दौरान निर्धारित शुल्क भी देना होगा.
नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
UPPCL विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश
विषय: बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र
सविनय निवेदन है कि मैं अनुराग ठाकुर, ग्राम – राजघाट, गोरखपुर के निवासी हूँ. महोदय, मेरे घर में बिजली कनेक्शन नही है, और मैं कनेक्शन लगवाना चाहता हूँ. क्योंकि मेरे घर पढ़ने वाले बच्चे है, जिन्हें बिजली के बिना पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है, जिसके लिए मुझे बिजली बिल की आवश्यकता है. इस पत्र में मैंने अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का दस्तावेज, आदि लगा दिया है.
अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मुझे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन प्रदान करने की अपनी अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनुराग ठाकुर
ग्राम: राजघाट
मोबाइल नंबर: XXXXXXX653
हस्ताक्षर: ………………………..
Note: अगर नए बिजली कनेक्शन के लिए पत्र लिख रहे है, तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने बिजली कनेक्शन के नियमों को आसान कर दिया है. अब, महानगरीय क्षेत्रों में तीन दिन, नगरपालिका क्षेत्रों में सात दिन, और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिनों में बिजली कनेक्शन मिल जाएगा.
बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी जमा करने पड़ते है जो आपके व्यक्तिगत एवं जमीन का प्रमाण देता है. निम्न डाक्यूमेंट्स को आपको आवेदन पत्र के साथ लगाकर बिजली विभाग में जमा करने होंगे.
- पहचान के रूप में: आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, आदि.
- जमीन के प्रमाण के रूप में: जमीन की रजिस्ट्री डाक्यूमेंट्स, जमीन का पट्टा, जमाबंदी नकल आदि.
- बिजली कनेक्शन के लिए भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म या लिखा हुआ आवेदन पत्र.
- सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको बिजली कनेक्शन का फीस भी आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा.
बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है
अगर आप नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे है, तो आवेदन के साथ आपको बिजली कनेक्शन का शुल्क देना होगा. मौजूदा समय में बिजली कनेक्शन लेने के लिए लगभग 1,500, से 4,500 रूपये तक पैसा लगता है.
ध्यान दे, बिजली कनेक्शन के लिए कंपनी लगभग 50 से 100 मीटर तक तार देती है, अगर आपका घर इससे अधिक दुरी पर है, तो इसके लिए आपको अलग से तार लेना होगा. इसमें आपको दुरी के अनुसार पैसा देना पड़ सकता है.
शरांश: आप इस पोस्ट में दी एप्लीकेशन फॉर्मेट के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. जिसमे आपको बिजली कनेक्शन लेने का कारण, जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाना होगा. जब बिजली कनेक्शन आपके घर लगेगा, तब आपको कनेक्शन शुल्क बिजली अधिकारी को देना होगा. उम्मीद करता हूँ कि नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं जानकारी आपको पसंद आया होगा.
सम्बंधित पोस्ट: