कई बार बिजली का बिल जमा करने के बाद हमें याद नही रहता है कि पिछले महीने कितना जमा किया था, या घर का कोई सदस्य बिजली का बिल जमा कर दिया हो, और याद नही हो. ऐसी स्थिति में बिजली बिल रसीद निकालने से सभी जानकारी मिल जाता है.
प्रत्येक राज्य की पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली बिल रसीद निकालने की सुविधा अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध करती है. अर्थात, अपने मोबाइल का उपयोग कर कभी भी ऑनलाइन बिजली बिल रसीद डाउनलोड सकते है. अधिकारिक वेबसाइट से बिजली की रसीद के साथ अन्य आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. जैसे; उपभोक्ता नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि. हमने बिजली बिल रसीद निकालने की पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध की है तथा यह लेख आपके लिए ही है.
स्टेप्स: बिजली बिल का रसीद निकाले
ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान रसीद चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. इसके बाद निर्धारित स्टेप को फॉलो कर अपना बिजली का रसीद चेक करे.
Note: आप जिस राज्य में रहते है, उसी राज्य के बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. मैं यहाँ अपने राज्य के अनुसार उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर रहा हूँ.
स्टेप 1: पहले upcl.org पर जाए
अपने राज्य के बिजली बिल का रसीद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट जाए. यदि आप उत्तराखंड है, तो upcl.org गूगल में सर्च करे.
या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए
स्टेप 2: Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर आ जाएगे. होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
होम पेज से निचे आने पर Instant Bill Payment का विकल्प मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक कर जैसे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करे
क्विक बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे अकाउंट नंबर और captcha code दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. इसलिए, इस पेज पर आपसे अकाउंट नंबर और captcha code इंटर कर सबमिट करे.

स्टेप 4: बिजली बिल का रसीद निकाले
सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही, बिजली बिल का अकाउंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगा.

बिजली बिल के पेज से View Receipt के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बिजली बिल भुगतान रसीद स्क्रीन पर दिखाई देगा. जैसे निचे दिखाया है.

Note: अगर ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल रसीद देखने या निकालने में असुविधा हो रही हो तो अधिकारिक मोबाइल का उपयोग कर सकते है. या बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अधिक जानकारी ले सकते है.
इसे भी देखे
शरांश: बिजली बिल की रसीद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर जाए. और Quick Bill Payment पर क्लिक करे. इसके बाद अपना कनेक्शन नंबर या अकाउंट नंबर को एंटर करके सबमिट करे. इसके बाद स्क्रीन पर बिजली का बिल दिखाई देगा. वह से View Receipt के विकल्प क्लिक कर अपना बिजली बिल का रसीद निकाले.
FAQs
अपने बिजली बिल कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिल चेक करे के विकल्प पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे. बिजली बिल स्क्रीन पर आने के बाद view bill के विकल्प पर क्लिक कर बिजली बिल रसीद डाउनलोड करे.
बिजली बिल का रसीद देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे. और अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिजली बिल का रसीद देखे.
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपने बिजली बिल का भुगतान करे. फिर आपको बिल हिस्ट्री का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर अभी तक बिल हिस्ट्री देख सकते है.
नोट: बिजली बिल रसीद देखने की प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार थोड़ा बहुत अलग हो सकता है, लेकिन प्रक्रिया एक ही सामान रहेगा. अधिक जानकारी हेतु हमें कमेंट करे या टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे.