घरेलू बिजली बिल चेक करे: अब मिनटों में घरेलू बिजली बिल देखे

लगभग प्रत्येक घर में अब घरेलू बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, जिसका बिजली बिल अधिकारी द्वारा मीटर चेक कर प्रति महिना प्रदान भी किया जाता है. अगर आप खुद से घरेलू बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो आपको बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा.

अधिकारिक वेबसाइट पर बिल पेमेंट पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या डालकर बिल चेक करना होगा. आप घरेलू बिजली बिल अधिकारिक वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है.

घरेलू बिजली बिल चेक करने का तरीका

  • घरेलू बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.org/ या https://www.nbpdcl.co.in/ को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद Consumer Corner के विकल्प में से Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप जिस भी नंबर यानि उपभोक्ता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से घरेलू बिजली बिल चेक करना चाहते है, उसे दर्ज करना होगा.
  • आपको उपभोक्ता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर कात्प्चा कोड डालना होगा, इसके बाद View के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका घरेलू बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा.
  • आप अपने घरेलू बिजली बिल का भुगतान यही से Pay Now के विकल्प पर क्लिक कर कर सकते है.

मोबाइल ऐप से घरेलू बिजली बिल चेक करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में अधिकारिक बिजली ऐप, फोन पे, Paytm या अन्य पेमेंट ऐप इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद ऐप को ओपन कर लॉग इन करना होगा.
  • अब ऐप में से बिजली बिल या Pay Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी के विकल्प पर क्लिक कर अपने बिजली कनेक्शन का नाम चयन करना होगा.
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर या उपभोक्ता संख्या दर्ज कर कन्फर्म पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका घरेलू बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा, जिसका भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते है.
  • Note: घरेलू बिजली बिल चेक करना तभी आसान है, जब आपके पास उपभोक्ता संख्या और बिजली सम्बंधित जानकारी हो. इसलिए, घरेलू बिजली बिल चेक करने से पहले उपभोक्ता संख्या अपने साथ रखे.

बिजली ऑफिस से घरेलू बिजली बिल चेक करे

  • अगर ऑनलाइन घरेलू बिजली बिल चेक करने परेशानी हो रही है, तो नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए.
  • बिजली ऑफिस अधिकारिक से संपर्क बिजली बिल चेक करने हेतु बोले.
  • फिर अपना उपभोक्ता संख्या या आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे जानकारी प्रदान करे.
  • कुछ में बिजली अधिकारी आपका घरेलू बिजली बिल चेक करके बता देगा.
  • Note: ऊपर बताए गए तरीको के अलावे आप IVRS नंबर, मोबाइल नंबर, SMS आदि से भी बिजली बिल चेक कर सकते है. इसके लिए आपको बिजली विभाग के अधिकारिक नंबर पर SMS या कॉल करना होगा.

पेमेंट ऐप से घरेलू बिजली बिल देखे

  • ऑनलाइन पेमेंट ऐप से घरेलू बिजली बिल देखने सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे, फ़ोन पे, UPI को इनस्टॉल करना होगा.
  • अब ऐप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
  • इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना बिजली उपभोक्ता संख्या दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसका पेमेंट आप वही से कर पाएँगे.

शरांश: अगर आपका इन प्रक्रिया से बिजली बिल नही निकल रहा है, तो फिर आपको बिजली ऑफिस में जाना होगा. अधिकारी से संपर्क कर अपना उपभोक्ता संख्या प्रदान करना होगा, फिर अधिकारी आपका बिजली बिल निकाल कर प्रदान करेगा.

FAQs

Q. घरेलू बिजली यूनिट रेट क्या है?

घरेलू बिजली यूनिट के रेट में कटौती की गई है. अर्थात मौजूदा समय में घरेलू बिजली बिल रेट 2.45 से लेकर 47.5 तक है. आने वाले समय में बिजली बिल का रेट घट या बढ़ सकता है. इसलिए, बिजली बिल रेट की जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करे.

Q. घरेलू बिजली बिल में माफ़ी मिलती है?

हाँ, राज्य सरकार घरेलू बिजली बिल में माफ़ी देती है. लेकिन यह राज्य पर निर्भर करता है कि वहां की स्थिति क्या है और कितना बिजली बिल माफ़ किया जा सकता है.

Q. घर का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे निकाले?

घर का बिजली बिल निकालने के लिए बिजली बिल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और इंस्टेंट पेमेंट पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और बिजली बिल चेक करे.

Q. बिहार में घरेलू बिजली का रेट क्या है?

बिहार में घरेलू बिजली का रेट मौजूदा समय में 2.45 रुपये प्रति यूनिट और शहरी घरेलू बिजली बिल रेट 4.12 रुपये प्रति यूनिट है.

सम्बंधित पोस्ट:

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल देखेबिजली बिल अकाउंट नंबर चेक करे
AVVNL बिल चेक करेमीटर रीडिंग से बिल निकाले

Leave a Comment