बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपने बिजली विभाग में एक आवेदन पत्र देना होगा. इस पत्र में यह स्वीकार करना होगा कि आप किस कारण से अपना बिजली कनेक्शन दुसरे व्यक्ति को ट्रान्सफर कर रहे है.
इस प्रक्रिया को सरलता से करने के लिए आपको एक पत्र लिखना होगा, जिसमे आपका व्यक्तिगत जानकारी, ट्रान्सफर करने का कारण, दुसरे व्यक्ति का डाक्यूमेंट्स आदि शामिल होगा. हमने आपके सुविधा के लिए बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट, उदहारण और जरुरी डाक्यूमेंट्स इस पोस्ट में उपलब्ध कर रहे है.
पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- आवेदन पत्र में अपने भाषा को सरल और स्पष्ट रखे.
- कंज्यूमर नंबर, कनेक्शन एड्रेस, ट्रान्सफर करने का कारण स्पष्ट लिखे.
- पत्र के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, कनेक्शन रसीद आदि लगाए.
- अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस पत्र में लिखे, ताकि जरुरत पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके.
- पत्र में अपना हस्ताक्षर और दिनांक लिखे.
- बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने से पहले अपना बिजली बिल जमा कर दे.
- आवेदन पत्र में केवल जरुरी बातें ही लिखे, फजूल के शब्द लिखने से बचे.
- पत्र में बिजली विभाग का एड्रेस और अधिकारी नाम लिखे.
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान बिजली शाखा प्रबंधक महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ………/……/……
विषय: बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ……………………, ग्राम ……………………. का निवासी हूँ. मेरा बिजली कनेक्शन नंबर …………………….. है. महोदय, मैं अब बिजली कनेक्शन उपयोग नही करता हूँ. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा बिजली कनेक्शन मेरे छोटे भाई ……………………. के नाम पर ट्रान्सफर किया जाए. मैं अब …………………… रहता हूँ इसलिए, मुझे अब बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नही है.
अतः श्रीमान से विनती है कि बिजली कनेक्शन मेरे भाई के नाम पर ट्रान्सफर करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ……………………
बिजली कनेक्शन: ……………………
मोबाइल नंबर: XXXXXXX745
हस्ताक्षर: ……………………
Note: बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने के बाद अपना आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली कनेक्शन रसीद के साथ जिसके नाम पर बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करना है, उनका डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ लगाना होगा. ध्यान रहे सभी डाक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर होना चाहिए, फिर आप एप्लीकेशन को बिजली विभाग में कर सकते है.
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बिजली शाखा प्रबंधक महोदय,
NBPDCL ऑफिस, बड़हरिया, सिवान
थिति: ………/……/……
विषय: बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रकाश गुप्ता ग्राम – जोगपुर के निवासी हूँ. महोदय, मैंने अपने दूकान में पिछले वर्ष कनेक्शन लिया था, जिसे मैं दुकान सहित बेच रहा हूँ. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि इस बिजली कनेक्शन को दूकान खरीदने वाले व्यक्ति को ट्रान्सफर किया जाए. इस प्रक्रिया के लिए अपने व्यक्ति डाक्यूमेंट्स के साथ दूकान खरीदने वाले व्यक्ति का भी डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि बिजली कनेक्शन को जल्द से जल्द ट्रान्सफर किया जाए, ताकि मैं इन्हें दुकान के साथ बिजली कनेक्शन को भी सौप सकू. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: प्रकाश गुप्ता
बिजली कनेक्शन नंबर: XXXXXXXXXXX14521
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX32
हस्ताक्षर: ………………………..
बिजली कनेक्शन ट्रांसफर हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स
अपना बिजली कनेक्शन किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर करने लिए इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मकान या दूकान का रजिस्ट्री कागज
- मृत्यु के स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र
- बिजली बिल कॉपी, आदि.
निष्कर्ष: बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखते समय आपको जरुरी तथ्यों को ही पत्र में लिखना है. ट्रान्सफर करने का कारण और जिस व्यक्ति को कनेक्शन ट्रान्सफर किया जा रहा है, उसका डाक्यूमेंट्स एवं एड्रेस प्रूव विस्तार से दर्ज करना है, ताकि ट्रान्सफर करने में कोई परेशानी हो. पत्र लिखने के साथ अपना और उस व्यक्ति का डाक्यूमेंट्स प्रूव हस्ताक्षर कर पत्र के साथ जमा करना है. इससे बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर होने में समय नही लगेगा.
अन्य सम्बंधित पोस्ट: