यदि आपके घर, ऑफिस, दुकान आदि में बिजली कनेक्शन है, और मीटर लगा हुआ है. लेकिन किसी कारण से बिजली का मीटर ख़राब हो गया है, तो ऐसी स्थिति में बिजली मीटर ख़राब होने की एप्लीकेशन लिखकर बिजली विभाग में जमा करना होगा. आपके आवेदन का विश्लेषण कर नया बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.
मीटर ख़राब पर आवेदन पत्र लिखने का तरीका
- एक सफ़ेद पेपर ले और उपर सेवा, में, बिजली कंपनी या विभाग का नाम लिखे
- इसके बाद अपना डिटेल्स और पत्र लिखने का उद्देश्य लिखे
- पत्र में अपना उद्देश्य संक्षिप्त में चरण दर चरण लिखे
- मीटर ख़राब है, उसे चेंज करने का अनुरोध करे.
- अब पत्र में अपना नाम, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर करे.
- पत्र के अंत में बिजली मीटर सम्बंधित सभी दस्तावेज लगाकर पत्र को जमा करे
बिजली का मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
विद्युत विभाग (एड्रेस लिखे)
दिनांक: ……./……../………
विषय:- बिजली मीटर खराब होने की प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………………. ग्राम ……………………… का निवासी हूँ. महोदय, मेरे घर में लगे बिजिल मीटर जिसका नंबर ………………………….. है, वो पिछले 2 महीने से ख़राब हो गया है. मैंने इसकी सुचना बिजली विभाग के ऑफिसियल टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुआ है. बिजली मीटर खराब होने के कारण बिजली का रीडिंग पता चल नही पा रहा है, जिससे बिजली का बिल जमा नही कर पा रहा हूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खराब मीटर को जल्द से जल्द से बदलने की अनुमति प्रदान करे ताकि मैं अपने बिजली का बिल समय से भर पाऊ. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………..
बिजली मीटर नंबर: ……………………..
मोबाइल नंबर: ………………………
हस्ताक्षर: …………………
Note: बिजली का मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन लिखने के बाद पत्र के साथ अपना आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन दस्तावेज अवश्य लगाए, ताकि आपके एप्लीकेशन को जल्द से जल्द स्वीकार की जा सके.
खराब बिजली के मीटर के लिए आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान विद्युत अधिकारी महोदय,
नॉर्थ बिहार पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, थाना रोड, पटना, बिहार
दिनांक: ……/……./……………
विषय:- बिजली मीटर खराब होने पर प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकाश सिंह आपको सूचित करना हूँ कि मेरा बिजली मीटर पिछले 1 महीने से खराब है, जिसका नंबर XXXXXXXXX125, उपभोक्ता संख्या XXXXXXXXXX653 है. मीटर खराब होने से बिजली का भुगतान करने में मुझे परेशानी हो रही है. क्योंकि, बिजली का बिल का पता चल नही रहा है. इसीलिए, आपसे अनुरोध है कि इस खराब मीटर को जल्द से जल्द बदलवाने का कृपा करें ताकि मैं बिजली का बिल समय पर भुगतान कर सकू.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि खराब बिजली मीटर पर अपने स्तर पर संज्ञान लेने की कृपा करे. इसके लिए मै आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: विकाश सिंह
मीटर नंबर: XXXXXXXXX125
मोबाइल नंबर: XXXXXXX210
हस्ताक्षर: ……………………….
Meter Kharab Hone ki Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान विद्युत विभाग प्रबंधक महोदय,
विद्युत विभाग, बड़हरिया, सिवान
विषय: मीटर खराब होने की शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नारायण दास, ग्राम – पुरैना का निवासी हूँ. मेरे उपभोक्ता संख्या XXXXXXXXXX251 एवं बिजली मीटर नंबर XXXXXXXXXXX41223 है, जो अब खराब हो गया है. महोदय, मेरा इस महीने का बिजली बिल 1 लाख रुपया आया है, जो मीटर रीडिंग के अनुसार निकला है. मुझे लगता है कि बिजली मीटर की जाँच कर उसे बदलने की प्रक्रिया शुरू किया जाए.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे ख़राब बिजली मीटर को जल्द से जल्द बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: नारायण दास
बिजली मीटर: XXXXXXXXXXX41223
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX02
हस्ताक्षर: ……………………..
शरांश: बिजली मीटर खराब होने की एप्लीकेशन लिखने की पूरी प्रक्रिया एवं फॉर्मेट इस पोस्ट में उपलब्ध की है. इस पत्र के माध्यम से आप विद्युत विभाग को खराब बिजली मीटर को बदलने के लिए अनुरोध कर सकते है. ध्यान दे, इस पत्र के साथ आपको अपना व्यक्तिगत एवं बिजली बिल का रसीद लगाना होगा. उम्मदी करता हूँ कि आपको यह पत्र एवं फॉर्मेट पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: