बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

कई बार बिजली बिल की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जैसे मीटर ख़राब होना, बिल ज्यादा आना. मीटर रेडिंग कम दिखाई देना, बिल रीडिंग से अधिक आना आदि. ऐसे स्थिति में बिजली बिल में सुधार करने हेतु बिजली ऑफिस में आवेदन पत्र लिख सकते है.

आवेदन पत्र में बिजली बिल में हुई गड़बड़ी के साथ अपना व्यक्तिगत जानकारी और बिजली कनेक्शन की डिटेल्स बतानी होगी. इस पत्र के माध्यम से आप मुख्य इंजिनियर से बिजली बिल में सुधार करने का अनुरोध कर सकते है. आपका आवेदन पत्र जितना अच्छा होगा, उतना ही जल्द आपको समाधान प्राप्त होगा. इस पोस्ट में आवेदन पत्र लिखने का सबसे सरल तरीका जानेंगे.

पहले लिखने से पहले जरुरी पॉइंट्स पर ध्यान दे

  • आवेदन पत्र में जरुरी जानकारी लिखे, ताकि पत्र का उद्देश्य क्लियर रहे.
  • जो भी सुधार करना है, उसका विवरण संक्षेप में लिखे.
  • पहले कितना बिजली बिल आता था, अब कितना आ रहा है, का विवरण प्रमाण सहित पत्र में लिखे.
  • पत्र हमेशा अपने भाषा अर्थात, सरल शब्दों में लिखे.
  • आवेदन पत्र में शिकायत दर्ज करने हेतु अपना बिजली कनेक्शन नंबर, व्यक्तिगत एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि लिखे.
  • दिनांक और अपना हस्ताक्षर करना न भूले.

इलेक्ट्रिसिटी बिल करेक्शन एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

मुख्य इंजिनियर महोदय,
विद्युत विभाग, बड़हरिया, सिवान

दिनांक: ……/……./………….

विषय: बिजली बिल में सुधार हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि ………………………… ग्राम ……………………… का निवासी हूँ. महोदय, मेरे घर का बिजली मीटर ख़राब है फिर भी बिजली बिल सामान्य से अधिक आया है. लेकिन मुझे यह समझ नही आ रहा है कि जब मीटर ख़राब है, तो फिर बिल कैसे निकाला गया है. खैर जो भी प्रक्रिया हो, लेकिन इस सम्बन्ध में टोल फ्री नंबर 1912 पर मैंने कॉल कर इसकी जानकारी दी तो मुझे बताया गया कि बिजली बिल में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बिजली विभाग में जमा करना होगा.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरा बिजली बिल सुधार करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………….
बिजली कनेक्शन: …………………….
मीटर नंबर: ………………….
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: ………………….

बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखें

सेवा में,

श्रीमान बिजली प्रबंधक महोदय,
विद्युत विभाग, सिवान, बिहार

विषय: बिजली बिल सुधार हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं पशुराम सिंह, ग्राम विहता, का रहने वाला हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा बिजली बिल मीटर रीडिंग से अधिक आया है. मेरा बिजली मीटर का रीडिंग 109 यूनिट है, जबकि बिल 509 यूनिट का आया है. इस सम्बन्ध में जब मैंने लाइन मैंन से बात किया तो उन्होंने बोला की मैं इसमें कुछ नही कर सकता आपको बिल भरना होगा. लेकिन महोदय, जो बिल आया है, उतना मैंने बिजली का उपयोग भी नही किया है.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल सुधार करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: पशुराम सिंह
बिजली कनेक्शन नंबर: XXXXXXXXXX52
मोबाइल नंबर: XXXXXXX356

बिजली बिल में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस, सिवान बिहार

विषय: बिजली बिल में सुधार करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अंतेश गिरी, मेरे बिजली कनेक्शन नंबर …………………….. और मीटर नंबर …………………. है. महोदय, मैं पिछले महीने बिजली का बिल भरा है, और उस महीने का भी बिल इस महीने में आया है. अर्थात, जो बिल मैं भर चूका हूँ वह बिजली बिल अभी तक नही घटाया गया है. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे बिजली बिल में सुधार किया जाए, ताकि मैं अपना बिजली बिल भर सकू.

अतः श्रीमान से निवेदा है कि बिजली बिल की जाँच कर भरे हुए बिल को इस महीने के बिल में सुधार करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: अंतेश गिरी
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX54
हस्ताक्षर: ………………………….

बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका

  • बिजली विभाग को पत्र लिखने हेतु सबसे पहले सफ़ेद पेपर का उपयोग करे.
  • अब बिजली विभाग का नाम एवं एड्रेस लिखे
  • फिर जिस उद्देश्य से पत्र लिख रहे है, उसका विषय लिखे
  • पत्र में बिजली बिल में सुधार की वजह जैसे बिल में नाम या एड्रेस गलत, बिल अधिक आना आदि बताए.
  • आवेदन पत्र में अपना बिजली कनेक्शन नंबर, नाम एवं एड्रेस का विवरण डिटेल्स में दे.
  • पत्र के अंत में आपना नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर पत्र को जमा करे.

शरांश: बिजली बिल सुधार करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय उचित डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है. डाक्यूमेंट्स के मदद से इंजिनियर या उच्च अधिकारी को आपके बिजली बिल में हुए प्रॉब्लम को समझने में मदद मिलेगा, जिससे आपका बिजली बिल में सुधार किया जाएगा. इस पोस्ट में दिए आवेदन पत्र के माध्यम से आप बिजली विभाग को बिजली बिल से जुड़े मुद्दों के लिए आवेदन पत्र लिख पाएँगे.

बिजली सम्बंधित पोस्ट:

बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन
बिजली विभाग को शिकायत पत्र
बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment