मौजूदा समय में बिजली एक जरुरत है क्योंकि, ज्यादतर उपकरण अब बिजली से ही चलते है. सरकार भी इस जरुरत को समझते हुए विभिन्न योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कर रही है. अगर आपको नया बिजली कनेक्शन लेना है, तो आवेदन पत्र के माध्यम से या ऑनलाइन अनुरोध करना होगा. इस दौरान आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ बिजली कनेक्शन फ़ीस भी देना होगा. अगर आपको बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो आपके सुविधा के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बता रहे है.
नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……../…………………..
विषय: नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………………. ग्राम ……………………… का निवासी हूँ. महोदय, मेरे घर में अभी तक बिजली कनेक्शन नही लगा है, जबकि मैं कई बार आवेदन कर चूका हूँ. लाइन मैं से बोलने पर वो अप्लाई करने के लिए बोलते है, और जब मैं अप्लाई करता हूँ तब भी बिजली कनेक्शन नही लगता है. अंत में आपके पास इस उम्मीद में आवेदन पत्र लिख रहा हूँ कि आप बिजली कनेक्शन मेरे घर लगाने में मदद करेंगे.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उचित डाक्यूमेंट्स के आधार पर मुझे भी बिजली कनेक्शन प्रदान करने की अनुमति दे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
ग्राम: ……………………
मोबाइल नंबर: …………………….
हस्ताक्षर: …………………….
Note: नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन लिखते समय सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. साथ ही आपको अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर एप्लीकेशन के साथ लगाकर बिजली ऑफिस में जाना करना होगा. एप्लीकेशन के साथ बिजली कनेक्शन के फीस भी देना होगा.
नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बिजली प्रबंधनक महोदय,
बड़हरिया, बिजली ऑफिस, सिवान
दिनांक: ………./………/…………
विषय: नया बिजली कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अनिल गुप्ता, ग्राम पल्तुहता, जिला सिवान का रहने वाला हूँ. महोदय मेरे घर में बिजली कनेक्शन नही है. बहुत लोगो से बात करने पर पता चला है कि मुझे बिजली ऑफिस में आवेदन करने पर बिजली कनेक्शन मिलेगा. इसलिए, मैं आपको सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन कागज के साथ यह पत्र लिख रहा हूँ. मेरे जरुरत को पूरा करने हेतु मुझे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध करने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अनिल गुप्ता
ग्राम: पल्तुहता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX452
हस्ताक्षर: ……………………….
बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे?
नया बिजली कनेक्शन लेने हेतु आवेदन पत्र के साथ अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी बिजली विभाग ऑफिस में आवेदन देना होगा. इस दौरान सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी देना होगा. ध्यान दे आवेदन करते समय फीस भी लगता है, जिसे भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगा.
बिजली कनेक्शन के लिए डाक्यूमेंट्स
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने हेतु आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी प्रदान करना होगा, जो इस प्रकार है:
पहचान के रूप में:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट आदि
प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स:
- जमीन की रजिस्ट्री दस्तावेज
- पट्टा डाक्यूमेंट्स
- जमाबंदी नकल, आदि
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका
- बिजली कनेक्शन लिए आवेदन पत्र लिखने का प्रक्रिया “सेवा में” से शुरू करे.
- इसके बाद बिजली विभाग का एड्रेस एवं नाम लिखे.
- आगे पत्र में अपना विषय लिखे जिससे यह स्पष्ट हो जाए की आवेदन पत्र किस विषय में है.
- आवेदन में सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें और व्याकरण पर भी ध्यान दें
- आपका आवेदन पत्र सफ़ेद पेपर पर लिखा होना चाहिए.
- पत्र के अंत में अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर, नाम, एवं एनी महत्वपूर्ण जानकारी लिखे
सारांश: आपको भी बिजली ऑफिस से नया बिजली कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसका फॉर्मेट एवं उदाहरण हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. ध्यान रहे एप्लीकेशन के साथ आधार कार्ड, प्रॉपर्टी डिटेल्स डाक्यूमेंट्स अवश्य होना चाहिए, तभी आपको कनेक्शन प्राप्त होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
बिजली सम्बंधित पोस्ट: