मौजूदा समय में झारखण्ड बिजली बिल अब घर-घर पहुँचाया जा रहा है, ताकि बिजली उपभोक्ता समय से बिजली का बिल जमा कर सके. अगर आपका बिल समय से नही मिला है, तो ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट, ऐप या या बिजली ऑफिस से JBVNL बिजली बिल चेक कर सकते है.
इसके लिए आपके पास उपभोक्ता संख्या होना चाहिए, जिसे दर्ज कर आप बिल देख पाएँगे. मैंने कई लोगो को बिजली बिल से परेशान होते हुए देखा है. पर अब से बिजली बिल चेक करने हेतु कही जाने की जरुरत नही है, इस लेख में मैंने JBVNL बिजली बिल चेक करने का सभी आसान तरीका बताया है.
ऑनलाइन JBVNL बिजली बिल चेक करें
- ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल चेक करने के लिए पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट jbvnl.co.in को ओपन करना होगा.
- इसके बाद Consumer Services के विकल्प पर जाए और एनर्जी बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Postpaid Non Smart Meter Bill Payment पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको उपभोक्ता संख्या तथा सब डिवीज़न दर्ज कर Get Details पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका झारखण्ड बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
नोट: अगर बिजली बिल चेक करने हेतु लॉग इन करने के लिए बोले तो अपना मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग कर लॉग इन करे.
JBVNL eZy-bZly App से बिल चेक करें
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से JBVNL eZy-bZly App को इनस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- लॉग इन होने के बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना सब डिवीज़न और कंज्यूमर नंबर दर्ज कर Fetch Details पर क्लिक करना होगा.
- आपका कंज्यूमर नंबर वेरीफाई होने के बाद JBVNL बिल ओपन हो जाएगा.
झारखण्ड बिजली बिल पीडीऍफ़ में निकाले
- ऑनलाइन झार बिजली बिल पीडीऍफ़ में निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट या अधिकारिक ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
- अब ऐप या वेबसाइट को ओपन ओपन करना होगा.
- इसके बाद आपको एनर्जी बिल पेमेंट पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज कर OTP वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
- अब पेज से View Bill पर क्लिक कर बिजली बिल को पीडीऍफ़ में निकाल सकते है.
बिना कंज्यूमर नंबर के झारखण्ड बिजली बिल निकाले
- अगर आपके पास झारखण्ड बिजली बिल कंज्यूमर नंबर नही है, तो बिजली बिल निकालने में परेशानी हो सकती है. इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना होगा.
- बिजली विभाग में जाकर आपको अपना पहचान पत्र एवं बिजली का रसीद अधिकारी को देना होगा.
- फिर आपको अधिकारी से अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर प्राप्त करने हेतु अनुरोध करना होगा.
- अधिकारी आपका डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर आपको आपका कंज्यूमर नंबर प्रदान करेगा.
- फिर आप इस कंज्यूमर नंबर के मदद से बिजली बिल निकाल पाएँगे, जैसे हमने ऊपर प्रक्रिया बताया है.
JBVNL बिजली बिल चार्ज प्रति यूनिट
यूनिट | प्रति यूनिट दर |
100 units से कम | 3.35 रुपया |
101-150 units के बिच | 3.85 रुपया |
151-300 units के बिच | 5.00 रुपया |
300 units से अधिक पर | 5.50 रुपया |
नोट: बिजली कंपनी समय के अनुसार प्रति यूनिट बिजली रेट को कम या ज्यादा अपने नियम के अनुसार कर सकती है.
संपर्क विवरण
यदि झारखंड बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो निचे दिए गए एड्रेस और टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते है.
- 24/7 Customer Support: 1912
- Call Support: 1800-345-6570 / 1800-123-8745
- Email Support: contactus@jbvnl.co.in
- Postal Address: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, इंजीनियर बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834001, झारखंड
FAQs
झारखण्ड में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए पहले jbvnl.co.in को ओपन करे. इसके बाद एनर्जी बिल पेमेंट पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे.
सबसे पहले आपको JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in को ओपन करना होगा. फिर बिल पेमेंट पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिल ओपन करे. इसके बाद आप पिछले महिना का विकल्प चयन कर बिजली बिल निकाले.
यदि आप बिजली बिल से परेशान है, तो हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकते है. कस्टमर केयर द्वारा जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल किया जाएगा.
सम्बंधित पोस्ट: