ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखे

अगर आपके गाँव, वार्ड, खेत आदि में ट्रांसफार्मर लगा है, और वह ख़राब हो गया है, जिसके कारण आपके गाँव, वार्ड आदि में बजली की सप्लाई नही हो पा रही है. ऐसे स्थिति में आप बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने का अनुरोध कर सकते है. कई बार तकनीकी खामियों के कारण से भी ट्रांसफार्मर काम नही करता है, ऐसे स्थिति में भी आप आवेदन पत्र से रिक्वेस्ट करना होगा.

लेकिन ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन करने का एक फॉर्मेट होता है, जिसके अनुसार आवेदन करना फायदेमंद होता है. आवेदन पत्र में, ट्रांसफार्मर की स्थिति, जगह, बदलने का कारण आदि शामिल करने होते है. अगर आपको इस सम्बन्ध में आवेदन पत्र लिखने की जानकारी नही है, तो आवेदन पत्र लिखने का तरीका हमें उपलब्ध करे रहे है.

ट्रांसफार्मर चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ……………………, ग्राम, …………………….. के निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे गाँव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे पुरे गाँव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली न होने से गाँव की आर्थिक विकाश रुक गया है, गाँव में बहुत पढ़ने वाले बच्चे भी है, जिन्हें परेशानी हो रही है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस पत्र पर विचार करते हुए ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………..
एड्रेस: …………………..
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………….

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता महोदय,
बिजली विभाग, बड़हरिया, सिवान

विषय: बिजली ट्रांसफार्मर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मुकेश कुमार, ग्राम बाबुहता के निवासी हूँ. श्रीमान मेरे खेत लगे ट्रान्सफर कल शाम से ख़राब है, जिसके कारण लगभग 200 घरो में बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है. इसके लिए हमने लाइन मैंन, बिजली अधिकारी से भी सम्पर्क कर जानकारी दी है. लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नही आया है. इसलिए, मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अनुरोध के लिए लिख रहा हूँ.

अतः श्रीमान से आग्रह है कि जल्द से जल्द बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की अनुमति अपने स्तर पर प्रदान करे. इसलिए, मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मुकेश कुमार
एड्रेस: बबुहता, सिवान, बिहार
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX08
हस्ताक्षर: ……………………….

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखा जाता है

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता महोदय,
बिजली विभाग, बदहरिया, सिवान

विषय: ट्रांस्फोर्फेर चेंज करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सादर निवेदन है कि मैं ………………………., ग्राम ( अपना एड्रेस लिखे) का निवासी हूँ. महोदय, मैं आपको यह पत्र इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए लिख रहा हूँ कि मेरे गाँव का ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया है, जिसके कारण कई दिनों से बिजली बाधित है. इससे गाँव के लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस विषय पर गहन विचार करते ही फिर से नया ट्रांसफार्मर लगाने की कृपा करे. इसके लिए हम सब ग्रामवासी सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: …………………..
एड्रेस: …………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………..

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन लिखने हेतु जरुरी जानकारी

  • अपने आवेदन पत्र में अपना नाम एवं एड्रेस लिखे
  • ट्रांसफ़ॉर्मर से जुड़ी सभी समस्या पत्र में विस्तार से बताए
  • पत्र के माध्यम से ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने की मांग विवेकपूर्व शब्दों से करे
  • आवेदन पत्र में ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने की वजह बताएं
  • एप्लीकेशन के साथ 1912 पर कॉल कर ट्रांसफार्मर ख़राब होने की जानकारी दे
  • आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान करे, ताकि आपके मोबाइल पर कॉल कर उचित जानकारी प्राप्त किया जा सके.
  • ध्यान दे, आवेदन पत्र हमेशा एक सफ़ेद पेपर लिखे ताकि आपका एप्लीकेशन देखने और पढ़ने में अच्छा लगे.

शरांश: बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिससे आपके लिए आवेदन पत्र लिखना आसान हो जाएगा. अगर आपको पत्र लिखने में कोई परेशानी हो, अर्थात, कैसी जानकारी पत्र में लिखना है, समझ नही आ रहा हो, तो आप हमें कमेंट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली मीटर बलदने के लिए एप्लीकेशन लिखेबिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन पत्रबिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र
बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्रबिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे

Leave a Comment