(MVVNL) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल चेक करे

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश के लगभग 19 जिलों में बिजली सप्लाई करती है. जितने भी लोग इस कंपनी बिजली का लाभ प्राप्त करते है वो अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बिल चेक करने के साथ बिल पेमेंट और कनेक्शन सम्बंधित शिकायत भी कर सकते है. यह कंपनी उपभोक्ता के सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल लगभग सभी प्रकार की जानकारी और सर्विसेज प्रदान करती है.

अगर आपके पास उपभोक्ता संख्या है तो ऑनलाइन पोर्टल https://www.mvvnl.in पर जाकर बिल चेक और बिल पेमेंट कर सकते है. अगर इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी है तो मैंने यहाँ बिल चेक करने, पेमेंट करने, शिकायत करने आदि से जुड़े स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दिया है.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL)

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्र में बिजली सप्लाई करती है. इस कंपनी से जुड़े उपभोक्ता जरुरी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर सरलता से प्राप्त करते है. अगर आप अपने बिजली कनेक्शन से जुड़े जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो अधिकारिक पोर्टल कर उपयोग कर सकते है. यह कंपनी यूपी के 19 जिलो में बिजली सप्लाई का काम करती है, जिसमे निम्न जिले शामिल है.

बरेलीपीलीभीत
सीतापुररायबरेली
बाराबंकीलखनऊ
उन्नावहरदोई
अयोध्याअमेठी
अंबेडकरनगरसुल्तानपुर
गोंडाश्रावस्ती
बहराइचलखीमपुर
बदायूंशाहजहांपुर
बलरामपुरX

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल चेक कैसे करे

  • सबसे पहले ऑनलाइन मध्यांचल विद्युत बिल चेक करने के लिए mvvnl.in को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट से निचे आए और Bill Payment (URBAN) के विकल्प पर क्लिक करे.
  • एक नया पेज खुलेगा यहाँ जिला का नाम, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करे.
  • फिर काप्त्चा कोड डाले और View पर क्लिक करे.
MVVNL Bill Check
  • अब सामने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली बिल आएगा, जिसमे खपत के अनुसार बिल दिखाई देगा.

बिल पेमेंट करे

  • बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया पुनः करे, जैसे अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और बिल पेमेंट पर क्लिक करे.
  • फिर अपना जिला, अकाउंट नंबर, काप्त्चा कोड डाले और व्यू पर क्लिक करे.
  • बिजली बिल पेज से Pay पर क्लिक करे.
  • अब बिजली कनेक्शन से जुड़े जानकारी जैसे कंपनी नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज कर Pay Now पर क्लिक करे.
  • इसके बाद जिस भी माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग, या वॉलेट (जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay) आदि से भुगतान करना चाहते है, उसका चयन कर विवरण डाले और पेमेंट पूरा करे.
  • ध्यान दे, भुगतान होने पर एक रसीद मिलेगा, जिसका स्क्रीनशॉट या रसीद नंबर लिखकर रखे.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड करे

  • ऑनलाइन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mvvnl.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक पोर्टल से Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करे.
  • इसके बाद जिला, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और व्यू पर क्लिक करे.
  • सबमिट के बाद मध्यांचल बिल दिखाई देगा.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड कर सकते है.

नया बिजली कनेक्शन लिए आवेदन करे

अगर अभी तक नया बिजली कनेक्शन नही लिया है तो अधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.mvvnl.in/ को ओपन करे.
  • एक नया लॉग इन पेज ओपन होगा, अगर नया यूजर है तो Register Here पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करे.
Bijli Connection Apply
  • Apply के विकल्प पर क्लिक करे, एक फॉर्म ओपन होगा. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरे.
  • बिजली कनेक्शन के प्रकार तथा कनेक्शन लोड विवरण भरे.
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जमीन का दस्तावेज, पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करे.
  • फिर कनेक्शन के लिए आवेदन शुल्क 100 या 200 रूपये (जो कनेक्शन के लिए अनिवार्य है) का भुगतान ऑनलाइन करे.
  • अब फॉर्म को सबमिट करे, आपको आवेदन संख्या मिलेगा, जिससे आवेदन का स्टेटस चेक का र्सकते है.
  • आवेदन के बाद MVVNL द्वारा फॉर्म की जाँच की जाएगी, सब कुछ सही होने पर 30 दिनों के अन्दर बिजली कनेक्शन उपलब्ध दी जाएगी.

नोट: अगर ऑनलाइन MVVNL बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करने में असुविधा हो रही हो तो नजदीकी बिजली विभाग से डायरेक्ट फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है. इसके जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगा कर जमा करना होगा.

संपर्क विवरण

यदि मध्यांचल विद्युत बिल चेक, भुगतान करने, बिल डाउनलोड करने, बिजली कनेक्शन से जुड़े किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न है तो इस एड्रेस पर संपर्क करे.

Phone No.0522-2208737
Fax No.0522-2208769
Visit Usmvvnl.in
Mail Uscccmvvnl1912@gmail.com
CCC Toll Free1912
Toll Free No.1800-1800-440

FAQs

Q. मध्यांचल विद्युत बिल कैसे देखें?

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अब Bill Payment (URBAN) पर क्लिक कर अपना जिला, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले फिर View पर क्लिक करे. बिजली ओपन हो जाएगा, जिसका पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है.

Q. Madhyanchal विद्युत शिकायत कहाँ करे?

मध्यांचल विद्युत बिल सम्बंधित शिकायत करने के लिए 18001800440 कॉल करे या cccmvvnl1912@gmail.com मेल कर अपनी शिकायत दर्ज करे.

Q. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का वाट्सएप नंबर क्या है?

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) का व्हाट्सएप नंबर 8010924203 है. इस नंबर पर अपनी बिजली बिजली, कनेक्शन, बिल पेमेंट संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

सम्बंधित लेख

बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करेआधार कार्ड से बिजली बिल चेक करे
बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करेAVVNL बिल चेक करे
नाम से बिजली बिल चेक करेंपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

Leave a Comment