MVVNL बिल पेमेंट कैसे करे: पूरी जानकारी

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश के कई भागो जैसे ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई किया जाता है. ऐसे में MVVNL बिल पेमेंट समय पर करना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, अगर देरी से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिल पेमेंट करते है तो अतिरिक्त राशी देना पड़ता है.

उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए MVVNL ऑनलाइन वेबसाइट पर ऐप जारी किया है, जो बिजली बिल पेमेंट करने के साथ अन्य कई सुविधा प्रदान करता है. लेकिन अधिकतर लोगो को ऑनलाइन MVVNL बिजली बिल पेमेंट करने के सन्दर्भ में पता नही होता है. इस लेख में बिल पेमेंट कैसे करे की पूरी प्रक्रिया दिया है जो सबसे सरल है.

MVVNL बिल पेमेंट ऑनलाइन करे

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपका बिजली कनेक्शन MVVNL से चलता है, तो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल पेमेंट कर सकते है. MVVNL अपने उपभोक्ताओ के हित के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी एवं सुविधाए प्रदान करती है. इसलिए, आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से MVVNL बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.

स्टेप 1: अधिकारिक वेबसाइट mvvnl.in पर जाए

अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन mvvnl बिल पेमेंट करने के लिए mvvnl.in लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

स्टेप 2: पोर्टल से शहरी या ग्रामीण पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से निचे आए. और बिल सृजन एवं भुगतान के सेक्शन में से बिल भुगतान (नगरीय) या बिल भुगतान (ग्रामीण) के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखया गया है.

MVVNL Bill Payment

Note: इस पेज से अपने सुविधा यानि क्षेत्र के अनुसार विकल्प पर क्लिक आकरे.

स्टेप 3: बिल भुगतान पर क्लिक करे

दोनों में से किसी एक विकल्प यानि ग्रामीण पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. उस पेज से निचे आए और बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करे.

MVVNL Bill Payment Kare

स्टेप 4: अकाउंट नंबर दर्ज करे

इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.

अलगे पेज पर MVVNL का बिजली बिल दिखाई देगा. इस पेज पर पिछले महीने के बिजली बिल के साथ इस महीने के भी बिजली बिल उपलब्ध होता है.

स्टेप 5: Pay Now पर क्लिक करे

इस पेज से निचे आए और अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज कर Pay Now के विकल्प पर क्लिक करे.

Note: मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य है. ईमेल आईडी ऑप्शनल है. अर्थात, ईमेल नही हो, तो भी बिजली बिल पेमेंट कर सकते है.

mvvnl bill payment online

स्टेप 6: Make Payment पर क्लिक करे

pay now और क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ यूपीपीसीएल बिल पेमेंट करने के लिए अपने सुविधा के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे आदि जैसे विकल्प चुन सकते है.

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Make Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उस OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा.

संपर्क विवरण

मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट करना सरल है. लेकिन पेमेंट करने के दौरान कोई प्रॉब्लम होता है कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर समाधान प्राप्त कर सकते है.

Phone No.0522-2208737
Visit Uswww.mvvnl.in
Mail Uscccmvvnl1912@gmail.com
CCC Toll Free1912
Toll Free No.1800-1800-440

FAQs

Q. MVVNL का बिल ऑनलाइन कैसे देखें?

MVVNL की आधिकारिक वेबसाइट या UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि पर जाकर अपना Consumer Number / Account Number डालकर बिल देख सकते हैं.

Q. Consumer Number कहां लिखा होता है?

Consumer Number आपके:
पुराने बिजली बिल
SMS अलर्ट
बिजली मीटर रसीद
पर लिखा होता है.
जो आमतौर पर 10–12 अंकों का होता है.

Q. अगर पैसा कट जाए और बिल अपडेट न हो तो क्या करें?

ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अगर बिल अपडेट न हो तो:
Transaction ID सेव रखें
24 घंटे इंतजार करें
MVVNL कस्टमर केयर या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें.

बिजली बिल की शिकायत कहां करेंदेखे बिजली कनेक्शन स्टेटस बिहार ऑनलाइन
कंज्यूमर नंबर कैसे निकालेबिजली मीटर लगाने का नियम
बिजली कनेक्शन काटने के नियमबिजली मीटर जल जाए तो क्या करें

Leave a Comment