उत्तर प्रदेश में PVVNL बिजली सप्लाई करती है. यह कंपनी उपभोक्ताओ सरलता से ऑनलाइन पोर्टल और ऐप पर सर्विसेज भी प्रदान करती है, जिसमे बिजली बिल चेक करना, बिल भुगतान करना, बिजली हेतु अप्लाई आदि करना शामिल है.
मौजूदा समय में लोग ऑनलाइन बिल चेक करना और उसका पेमेंट करना पसंद कर रहे है. ऐसे अगर आपको अपना बिजली बिल ज्ञात ही नही है, तो अब आप ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप से बिल चेक कर सकते है. इसके लिए आपके पास केवल उभोक्ता संख्या होना चाहिए.
जरुरी जानकारी
ऑनलाइन पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक कैसे करे
- सबसे पहले Pashchimanchal Vidhyut Vitran Nagam Limited अधिकारिक वेबसाइट https://pvvnl.org/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट से निचे आए और Bill Generation and Payment पर क्लिक करे.
- यहाँ से Pay Bill Online पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, पहले अपना जिला चयन करे.
- अब अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर View पर क्लिक करे.
- इसके बाद पश्चिमांचल विद्युत बिल ओपन हो जाएगा.
PVVNL बिल पेमेंट करे
- पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे, फिर Pay Bill Home पर क्लिक करे.
- अब अपना जिला तथा अकाउंट नंबर डाले. फिर काप्त्चा कोड दर्ज कर View पर क्लिक करे.
- इसके बाद Make Payment पर क्लिक करे भुगतान करने का माध्यम चयन करे.
- अब जितना भी पेमेंट करना है, पैसा डाले और भुगतान करे.
- भुगतान पूरा होने के बाद उसका रसीद दिखाई देगा, जिसका स्क्रीन शॉट सेव करके रखे.
बिजली ऑफिस से बिल देखे
- अगर ऑनलाइन उपभोक्ता संख्या से बिजली बिल देखने में परेशानी हो रहा है, तो आप बिजली ऑफिस ऑफिस में जा सकते है.
- सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और अधिकारी से संपर्क कर बिजली बिल के लिए बोले.
- बिजली अधिकारी आपके उपभोक्ता संख्या मांगेगा, फिर आपको बिजली बिल बताएगा.
- अगर आप बिजली बिल कॉपी पर प्राप्त करना चाहते है, तो उसे बताए और वो आपको बिल का प्रिंट निकाल कर देगा.
पश्चिमांचल विभाग के सम्पर्क विवरण
यदि पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक करने के प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो. या बिजली का बिल दिखाई नही दे रहा हो, तो इस एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर: 1800-180-3002
- WhatsApp नंबर: 7859804803
शरांश:
PVVNL बिजली बिल चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ऑफिस ऑफिस में जा सकते है. इसके लिए आपके पास अपना उभोक्ता संख्या होना आवश्यक है. अगर कंज्यूमर नंबर न हो, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
FAQs
pvvnl बिल चेक ऑनलाइनकरने के लिए पहले https://pvvnl.org को ओपन करे. फिर निचे आए और Bill Generation and Payment पर क्लिक कर Pay Bill Online पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिल चेक करे.
पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक अधिकारिक वेबसाइट https://pvvnl.org से कर सकते है. साथ में नजदीकी बिजली ऑफिस से भी अपना बिजली बिल निकाल सकते है.
ऑनलाइन पश्चिमांचल विद्युत बिल चेक चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या यानि अकाउंट नंबर आपके पास होना जरुरी है.
सम्बंधित लेख: