गांव का बिजली बिल चेक करें ऑनलाइन

बिजली वितरण कंपनी गाँव के सभी घरेलु जैसे खेती, मोटर, लाइट आदि के लिए बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रत्येक महिना बिल भेजती है. लेकिन कई बार तकनिकी एवं फिजिकल समस्या के कारण कर्मचारी समय पर गाँव में बिजली बिल नही पहुँचा पाते है.

ऐसे स्थिति में बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की मदद करने हेतु ऑनलाइन गाँव का बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान की है. ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बिजली बिल चेक करना अब आसान हो गया है, जिसका जिसका प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार से उपलब्ध कर रहे है.

ऑनलाइन गांव का बिजली बिल कैसे चेक करे

  • गांव का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अपने राज्य के अनुसार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ को ओपन करे.
  • अब अधिकारिक वेबसाइट से निचे आए और बिल भुगतान पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना जिला चयन कर, अकाउंट नंबर डाले.
  • अब इस पेज पर दिए काप्त्चा कोड को दर्ज कर View पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका ग्रामीण बिजली आपके सामने ओपन हो जाएगा.

मोबाइल ऐप बिजली बिल चेक करे

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और अधिकारिक बिजली बिल मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करे
  • अब मोबाइल ओपन कर अपना मोबाइल नंबर एवं OTP दर्ज कर अकाउंट बनाए.
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या दर्ज डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर बिजली बिल चेक करे.

Note: अगर बिजली उपभोक्ता संख्या आपको पता नही है, तो बिजली रसीद देखे. रसीद में ऊपर के तरफ उपभोक्ता संख्या दिखाई देगा. इसके बाद भी आपको नंबर न मिले, तो कस्टमर केयर के पास कॉल कर लगाकर उसके द्वारा मांगे गए जानकारी बताए फिर आपको वो उपभोक्ता संख्या बताएगा.

गाँव का बिजली बिल जमा करे

  • सबसे पहले आपके गाँव में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बिल पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद खाली बॉक्स में उपभोक्ता संख्या अर्थात कंज्यूमर नंबर डाले.
  • अब आपके सामने बिजली बिल दिखाई देगा, इसका भुगतान करने के लिए Pay Now पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप जिस भी माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है, उसका जैसे फ़ोनपे, UPI, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग आदि का चयन करे.
  • अपना पासवर्ड दर्ज कर पेमेंट करे, उसका रसीद सामने दिखाई देगा, सेव करके रखे.

नोट: अगर गाँव का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में किसी भी प्रकार का असुविधा हो रहा हो, तो कस्टमर केयर से संपर्क करे. या नजदीकी बिजली विभाग में जाए और बिजली बिल चेक करने से जुड़े असुविधा का शिकायत करे. आपके समस्या का समाधान विभाग द्वारा किया जाएगा.

FAQs

Q. गाँव का बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

स्टेप 1: राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2: Bill Payment Services पर क्लिक करे
स्टेप 3: उपभोक्ता संख्या / अकाउंट नंबर आदि दर्ज करे
स्टेप 4: अकाउंट नंबर के बाद वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
स्टेप 5: गाँव का बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Q. गांव में बिजली का बिल कैसे देखें?

अपने राज्य के अनुसार बिजली कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना उपभोक्ता संख्या यानि सीए नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन करे, बिजली बिल सामने दिखाई देगा.

Q. घर का बिल कैसे देखा जाता है?

ऑनलाइन घर का बिजली बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल के विकल्प पर क्लिक करे. अपना उपभोक्ता नंबर/अकाउंट नंबर/ AC नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही घर का बिल दिखाई देगा.

सम्बंधित लेख:

पुराना बिजली बिल कैसे निकालेमीटर रीडिंग से बिल कैसे निकाले
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालेहर घर बिजली बिल चेक
AVVNL बिल चेकबिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे

Leave a Comment