UHBVN बिजली बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए अकाउंट नंबर अपने पास रखना जरुरी है. यह कंपनी अधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और बिजली ऑफिस से बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध कर रही है. नीचे UHBVN बिल चेक करने की पूरी जानकारी और स्टेप-बाय-स्टेप दिया है.
ऑनलाइन UHBVN बिजली बिल चेक कैसे करे
- ऑनलाइन उत्तर हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए UHBVN के अधिकारिक वेबसाइट https://uhbvn.org.in/web/portal/home को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट से View Bill के विकल्प पर क्लिक करे.

- अब आपके सामने एक लॉग इन पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. फिर मोबाइल पर प्राप्त OTP का उपयोग कर लॉग इन करे.
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और captcha code दर्ज कर proceed पर क्लिक करे.

- अब UHBVN बिजली बिल दिखाई देगा, जिसमे उपभोक्ता के नाम, उपभोक्ता संख्या, पिछले महीने का बिजली बिल और इस महीने के बिजली बिल के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.
नोट: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7087019636 पर मिस्ड कॉल करके बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ऐप से UHBVN बिल चेक करे
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और UHBVN Electricity Bill Payment ऐप इनस्टॉल कर ओपन करे.
- इसके बाद अकाउंट नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऐप में लॉग इन या रजिस्टर करे.

- ऐप के होम पेज से View Bill के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अकाउंट नंबर और captcha code डालकर Proceed पर क्लिक करे.
- अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद उत्तर हरियाणा बिजली बिल दिखाई देगा.
पेमेंट्स ऐप से UHBVN बिल देखे
- सबसे पहले Bajaj Finserv, Paytm, Freecharge, PhonePe, Google Pay जैसे एप को ओपन करे.
- अब इलेक्ट्रिसिटी बिल लिखकर सर्च करे.
- इसके बाद UHBVN डालकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- फिर कन्फर्म पर क्लिक करे. आपके सामने बिजली ओपन हो जाएगा, जिसका पेमेंट यहाँ से भी कर सकते है.
नोट: अगर आपके पास ऑनलाइन UHBVN बिल चेक करने की सुविधा नही है, तो नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना होगा. कर्मचारी से संपर्क कर अपना उपभोक्ता संख्या बता कर बिल देख सकते है.
UHBVN पेमेंट हिस्ट्री देखे
- बिल पेमेंट हिस्ट्री देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://epayment.uhbvn.org.in/ को ओपन करे.
- इस वेबसाइट के होम पेज से निचे आए और पेमेंट हिस्ट्री पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, Bank Reference ID, या Reference ID से कोई एक दर्ज करे.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे. अब सामने UHBVN पेमेंट हिस्ट्री दिखाई देगा.
UHBVN संपर्क विवरण
यदि UHBVN बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो इस एड्रेस पर संपर्क करे.
- Toll Free: 1912 Or 1800-180-4334, 1800 180 7332
- e-Mail: 1912@uhbvn.org.in
- Whatsapp: 9815961912
ध्यान दे, किसी भी समस्या के लिए उपरोक्त नंबर या मेल पर कनेक्ट कर सकते है. क्योंकि, यहाँ से उत्तर हरियाणा बिजली बिल बिल से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी समय से प्राप्त होता है.
FAQs
UHBVN बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://uhbvn.org.in/web/portal/home को ओपन करे. व्यू बिल पर क्लिक कर लॉग इन करे. फिर अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिल देखे.
ऑफिसियल वेबसाइट https://uhbvn.org.in/web/portal/home को ओपन करे. Pay Your Bill पर क्लिक करे फिर एक पेज ओपन होगा, यहाँ से बिल हिस्ट्री पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर डाले और हिस्ट्री देखे.