यदि आप अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड का उपभोक्ता है, तो इस कंपनी द्वारा आपके घर प्रत्येक महिना मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल भेजा जाता होगा. यह कंपनी राजस्थान में विशेष रूप से बिजली सप्लाई करती है. अगर किसी कारण से आपको बिल नही मिला है तो, AVVNL बिजली बिल खुद से चेक कर सकते है.
इसके लिए आपके पास K नंबर अर्थात उपभोक्ता नंबर होना आवश्यक है. आप अधिकारिक वेबसाइट, पेमेंट्स ऐप, या बिल डेस्क से बिजली बिल सरलता से चेक कर पाएँगे, जिसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
ऑनलाइन AVVNL बिल चेक करे
- सबसे पहले जनसूचना के अधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Department/SearchDept?Data= पर जाना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, यहाँ आपको AVVNL लिख कर सर्च करना होगा.
- इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगा, उसमे से Know about Electricity Bill Information – AVVNL पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना K Number दर्ज कर खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही AVVNL का बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
बिल डेस्क से AVVNL बिजली बिल चेक करे
- सबसे पहले बिल डेस्क के अधिकारिक वेबसाइट https://pgi.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/rvvnlaj/RVVNLAJDetails.jsp को ओपन करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहाँ आपको Bill Payment पर टिक करना होगा.
- इसके बाद अपना K Number और ईमेल आईडी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने AVVNL बिजली बिल ओपन होगा.
- आप चाहे तो इस बिजली बिल का पेमेंट आप Pay Now पर क्लिक कर भुगतान कर पाएँगे.
मोबाइल ऐप से AVVNL बिल चेक करे
ऑनलाइन ऐप से बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीअम आदि का उपयोग कर सकते है.
- सबसे पहले अपने पसंदिता मोबाइल पेमेंट ऐप इनस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद आपको इसमें लॉग इन कर रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना बिजली कंपनी सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद अपना K नंबर यानि उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट करना होगा.
- अब आपके सामने AVVNL बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसका भुगतान आप ऑनलाइन भी कर पाएँगे.
Note: आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल निकाल सकते है. इसके लिए आपके पास केवल उपभोक्ता संख्या होना चाहिए.
शरांश: अगर आपके पास K नंबर नही है, और आप बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो पहले आपको नजदीकी बिजली ऑफिस या कस्टमर केयर के पास जाना होगा. वहां आपको अपना व्यक्तिगत एवं बिजली बिल का डाक्यूमेंट्स प्रदान कर K नंबर प्राप्त करना होगा. इसके बाद आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर बिजली बिल सरलता से निकाल पाएँगे.
FAQs
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://pgi.billdesk.com/pgidsk/pgmerc/rvvnlaj/RVVNLAJDetails.jsp को ओपन करे. फिर अपना K Number दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद आप अजमेर बिजली बिल चेक कर पाएँगे.
सबसे पहले Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और होम पेज से Know about Electricity Bill Information – AVVNL पर क्लिक कर अपना K Number डाले और बिल चेक करे.
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से शिकायत करने हेतु टोल फ्री नंबर 1912 या 18001806565 पर कॉल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच 1800-180-6127 पर संपर्क कर सकते हैं.
सम्बंधित पोस्ट: