बिजली मीटर जल जाए तो क्या करें

लगभग प्रत्येक घर, ऑफिस दुकान आदि में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है. जाहिर सी बात है कि बिजली मीटर जलना, मीटर ख़राब होना आदि जैसे समस्या भी आती होगी. ऐसे स्थिति में नया बिजली मीटर लगाना अनिवार्य है. क्योंकि, बिजली बिल मीटर के ही अनुसार निकाला जाता है. अगर मीटर खाराब है तो बिजली बिल निकालने में परेशानी हो सकती है.

इसलिए बिजली मीटर जल जाने या बंद हो जाने के स्थिति में तुरंत आवेदन कर नया बिजली मीटर लगाने का अनुरोध करे. इस समय आवेदन करने के कई विकल्प उपलब्ध है. लेकिन सबसे अच्छा पत्र द्वारा आवेदन करना ही उचित समझा जाता है. क्योंकि, इस प्रक्रिया पर कर्मचारी जल्द से जल्द एक्शन लेते है और नया बिजली मीटर प्रदान करते है. आइए प्रक्रिया को विस्तार से जानते है.

बिजली मीटर जलने पर क्या करें

  • सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर 1912 पर कॉल कर बिजली बिजली मीटर जलने की जानकारी दे.
  • साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी शिकायत करे ताकि जल्द से जल्द एक्शन हो.
  • अगर यहाँ काम नही हो रहा है तो बिजली विभाग में संपर्क कर बिजली मीटर जलने की सुचना दे.
  • ध्यान दे अगर विभाग द्वारा पत्र लिखकर शिकायत करने के लिए बोला जाए तो पत्र लिखे तथा उसके साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करे.
  • अगर नया मीटर के लिए आवेदन करने के लिए बोला जाए तो पत्र से आवेदन करे. ध्यान नया मीटर हेतु शुल्क लग सकता है जिसकी जानकारी विभाग से ही पता करे.

नोट: नया मिजली मीटर लगाने हेतु पत्र लिखने का तरीका निचे दिया है इस प्रक्रिया के तहत पत्र लिखकर आवेदन कर सकते है. ध्यान दे, पत्र के साथ आधार कार्ड और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता हो सकती है.

बिजली मीटर जल जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,
मुख्य विद्युत अभियंता
(अपने विधुत कंपनी का नाम)

विषय: बिजली मीटर जल जाने के संबंध में पत्र

महाशय,

निवेदन पूर्वक यह कहना है कि मैं ……………, पिता…….. ग्राम ……….... पोo……….… थाना ………………… जिला………………के स्थाई निवासी हूँ. मेरा कंज्यूमर नंबर…XXXXXX60136 और मीटर संख्या XXXXXX765434 है. अचानक मेरा बिजली मीटर चलना बंद हो गया है. मीटर को देखने पर लगा की इसमें आग लगी है. बिजली मीटर को जले हुए लगभग 15 दिन हो गए है. इसके सन्दर्भ में बिजली कर्मचारी से बात किया था. लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नही आया है.

और इस महीने मेरा बिजलीबिल सामान्य से 10 गुणा अधिक आया है. जो पहले कभी नही आया है. मैं इस बिल को भरने में असमर्थ हूँ. नजदीकी बिल चेक करने वाले कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने कहा की आपको आगे बात करना होगा.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि आप मुझे अपने कार्यालय से नया बिजली मीटर दिलाने की कृपा प्रदान करे ताकि मैं बिल का भुगतान कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.

भवदीय
अपना नाम: xxxxxx
मोबाइल नंबर: xxxxxx
उपभोक्ता संख्या …………
शहर ………………………
दिनांक ……/……/………

ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखते समय केवल जरुरी तथ्यों को ही लिखे. पत्र को सुन्दर एवं आकर्षित बनाए ताकि अधिकारी उन्हें ध्यान से पढ़े.

बिजली मीटर बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

मुख्य अभियंता,
(बिजली कंपनी का नाम)

विषय: बिजली मीटर जल जाने के संबंध में

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रेम सिंह, ग्राम ……………., थाना ……………., जिला ……………. के निवासी हूँ. मेरे बिजली मीटर का नंबर ……………. है, जो कुछ दिनों से बंद है. मीटर में कोई भी जानकारी दिखाई नही दे रहा है जिससे बिजली बिल निकालने में परेशानी हो रही है. मुझे डर है कि कारण से मुझे सामान्य से अधिक बिल आ सकता है. अतः

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि आप मुझे अपने कार्यालय से नया बिजली मीटर दिलाने की कृपा प्रदान करे ताकि मेरा बिजली बिल निकल सके और मैं सुका भुगतान भी कर सकूं. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा.

भवदीय
अपना नाम: …………….
मोबाइल नंबर: …………….

उपभोक्ता संख्या …………
शहर ………………………
दिनांक ……/……/………

बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता हैबिजली बिल कम करने के लिए आवेदन प
ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एप्लीकेशनबिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखे

निष्कर्ष

बिजली मीटर जल जाने पर आवेदन पत्र लिखकर अपने बिजली ऑफिस में इसकी जानकारी दे सकते है. साथ ही नए बिजली मीटर लगाने की अनुरोध भी सुनिश्चित कर सकते है. ध्यान दे, आवेदन पत्र लिखते समय शब्दों का चयन ध्यान से करे. ताकि आपका आवेदन पत्र प्रोफेशनल लगे और अधिकारिक जल्द से जल्द आपके पत्र के अनुसार एक्शन ले सके. इसके अलावे, 1912 पर कॉल करके भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते है.

FAQs

Q. बिजली मीटर जलने का क्या कारण है?

बिजली मीटर जलने के मुख्य कारण सही से मीटर का इंस्टालेशन न होने के कारण, ढीले टर्मिनल आदि हो सकते है. यदि बिजली मीटर जल जाता है, तो ऐसी स्थिति में पुनः आवेदन कर सकते है.

Q. बिजली के मीटर कितनी बार बदलना चाहिए?

बिजली मीटर बदलने की कोई लिमिट नही होती है. लेकिन मीटर जल जाने, खराब हो जाने या काम नही करने के स्थिति में बिजली मीटर चेंज किया जाता है.

Q. बिजली मीटर बदलने का चार्ज क्या है?

बिजली जलने, खराब होने, काम नही करने आदि के सन्दर्भ बिजली मीटर बदलने का चार्ज लगभग 300 या 500 रूपये हो सकता है. राज्य के अनुसार ये चार्ज भी अलग-अलग हो सकता है.

Q. अगर बिजली का मीटर जल जाए तो क्या करें?

अगर बिजली मीटर जल गया है, तो सबसे पहले 1912 पर कॉल करके बिजली विभाग को सूचित करें. इसके बाद, जले हुए मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग से संपर्क करें. अगर मीटर जलने का कारण बिजली विभाग की गलती है, तो मीटर फ्री में बदला जाएगा.

Leave a Comment