बिजली मीटर लगाने का नियम 2025: पूरा नियम

बिजली सम्बंधित कार्यो के लिए पहले से ही नियम निर्धारित किया गया होता है. और इसी नियम के अंतर्गत कार्य संपन्न होता है. यदि आपने बिजली कनेक्शन पास करा लिया है, और अभी बिजली मीटर नही लगा है, तो बिजली मीटर लगाने का नियम आपको अवश्य समझना चाहिए. क्योंकि, एक विशेष नियम के अनुसार ही किसी भी उपभोक्ता को बिजली मीटर प्रदान किया जाता है.

मीटर लगाने हेतु आवेदन बिजली शाखा या आवेदन पत्र लिखकर सकते है, जिसके तहत मीटर चार्ज भी लिया जा सकता है. आवेदन करने और इससे जुड़े नियम को हमने यहाँ विस्तार से दिया है अंत तक जरुर पढ़े.

बिजली का नया मीटर लगाने के नियम

बिजली का नया मीटर लगाने के लिए पहले के नियम के अनुसार थोड़ा सा बदलाव किया गया है. अर्थात, बिजली मीटर लगाने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा. या अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. जिसमे उस जगह का विवरण देना अनिवार्य होगा जहां नया मीटर लगाना चाहते हैं.

अन्य नियम:

नियम का विवरणविस्तृत जानकारी
मीटर केवल अधिकृत एजेंसी द्वारा लगाया जाएगाबिजली विभाग ही मीटर इंस्टॉल कर सकता है. खुद से लगाना या छेड़छाड़ करना दंडनीय अपराध है.
KYC अनिवार्य हैआधार कार्ड, पैन कार्ड, और एड्रेस प्रमाण देना आवश्यक है.
मीटर का प्रकार लोड के अनुसार तय होगाघरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए मीटर का प्रकार अलग होता है जैसे Single Phase / Three Phase.
मीटर का मालिकाना हक़ विभाग का होता हैमीटर बिजली विभाग की संपत्ति होती है.
मीटर की जांच और सीलिंग आवश्यक हैइंस्टॉल करने से पहले मीटर की टेस्टिंग और सीलिंग की जाती है ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके.
मीटर लगाने के बाद रीडिंग 0000 से शुरू होगीनई मीटर की रीडिंग हमेशा ‘0000’ से शुरू होती है.
मीटर बोर्ड सुरक्षित जगह पर लगाना अनिवार्य हैमीटर को बारिश, धूप या नमी से बचाकर ऊँचाई पर लगाना चाहिए.

Note: नए नियम के अनुसार बिजली कनेक्शन के साथ ही बिजली मीटर आवंटित किया जाएगा. अगर आपका बिजली कनेक्शन पुराना है और अभी तक मीटर नही लगा है, तो नए नियम के के तहत आवेदन कर सकते है.

बिजली मीटर के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • घर के पेपर
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • शपथ पत्र पत्र
  • आवेदन पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र, आदि.

बिजली मीटर के प्रकार

मीटर का प्रकारउपयोगफेज
Single Phase Meterघरेलू उपयोग के लिए1 फेज
Three Phase Meterवाणिज्यिक/औद्योगिक उपयोग3 फेज
Smart Meterदोनों के लिएAutomatic

बिजली मीटर लगाने का शुल्क

Categoryशुल्क (₹)विवरण
Single Phase₹1000 – ₹1500फिक्स्ड चार्ज + मीटर इंस्टॉलेशन
Three Phase₹2500 – ₹4000लोड के अनुसार शुल्क
स्मार्ट मीटर₹3000+तकनीकी और नेटवर्क चार्ज शामिल

बिजली मीटर लगाने के नियम अनुसार आवेदन

किसी भी राज्य में बिजली मीटर लगाने का नियम के अनुसार दो प्रकार से यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. यहाँ दोनों तरीके आवेदन करने की प्रक्रिया बताया गया है. अपने सुविधा के अनुसार प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

ऑनलाइन:

  • सबसे पहले अपने राज्य के विद्युत विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाए
  • विद्युत विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर न्यू कनेक्शन का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे
  • सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा. इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे
  • इसके बाद अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • बिजली बिल नया मीटर लगाने का आवेदन शुल्क जमा करे
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद प्राप्त रसीद को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे
  • इसके बाद अपना आवेदन पत्र जमा कर दे
  • विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा बिजली मीटर लगाने के नियम के अनुसार आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी. और अंत में बिजली मीटर प्रदान किया जाएगा.

ऑफलाइन:

  • अपने नजदीकी विद्युत केंद्र जाए और आवेदन पत्र की मांगे.
  • आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी ब्लू पेन से दर्ज करे
  • अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ अटैच करे
  • काउंटर पर फॉर्म जमा करे और उस आवेदन का शुल्क भी जमा करे
  • इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा. अततः आपको बिजली मीटर प्रदान किया जाएगा.

Note: बिजली मीटर लगाने का नियम इस प्रकार है. अर्थात, उपरोक्त नियम को फॉलो कर अपना बिजली मीटर पुनः प्राप्त कर सकते है.

FAQs

Q. बिजली मीटर लगाने का नया नियम क्या है?

आवेदन के बाद मीटर लगाने में लगभग 7–15 दिन का समय लगता है. अगर आवेदन में सभी जानकारी सही तो इससे पहले भी हो सकता है.

Q. मीटर लगवाने में कितना पैसा लगता है?

यदि आपने बिजली मीटर लगवाने के लिए पहले से आवेदन किए है, तो मीटर का खर्च 1000 से 1500 रूपये आएगा. और यदि आवेदन नही किए है, तो एक मीटर लगवाने का खर्ज 2500 रूपये तक लग सकता है.

Q. क्या मैं मीटर खुद खरीद सकता हूँ?

कुछ राज्यों में खुद से मीटर लगाने की अनुमति है, लेकिन उसे DISCOM से प्रमाणित होना चाहिए.

Q. अगर मीटर खराब हो जाए तो क्या करें?

नजदीकी बिजली ऑफिस या हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें, तथा नया मीटर लगाने हेतु अनुरोध करे.

Q. क्या किरायेदार नया मीटर लगवा सकता है?

हां, लेकिन उन्हें मकान मालिक से NOC Certificate लेकर बिजली ऑफिस में दिन होगा, जिसके आधार पर बिजली मीटर लगाया जाएगा.

बिजली कनेक्शन काटने के नियमबिजली मीटर जल जाए तो क्या करें
NBPDCL मोबाइल नंबर चेंज कैसे करेबिजली मीटर तेज चलने का कारण
नया बिजली मीटर लगवाने के लिए डॉक्यूमेंटमीटर किसके नाम से है कैसे पता करें

Leave a Comment