DHBVN बिल चेक करने करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट https://www.dhbvn.org.in/ पर जाना होगा. यहाँ आपको Pay Your Bill का आप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर मांगे गए जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपका बिजली बिल सामने आ जाएगा. इसके लिए उपभोक्ता संख्या या रजिस्टर मोबाइल नंबर पास होना आवश्यक है. इस प्रक्रिया मैंने इस पोस्ट में विस्तार से दिया है, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो.
ऑनलाइन DHBVN बिजली बिल चेक करे
- ऑनलाइन दक्षिण हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए DHBVN के अधिकारिक वेबसाइट https://www.dhbvn.org.in/ को ओपन करे.
- अब वेबसाइट के होम पेज से Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करे.

- Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसपर अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जाएगा. खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर “Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर दे.

- जानकारी दर्ज कर सबमिट करने पर दक्षिण हरियाणा बिजली बिल दिखाई देगा. इस बिल में उपभोक्ता के नाम, उपभोक्ता संख्या, पिछले महीने का बिजली बिल और इस महीने के बिजली बिल शामिल होगा.
नोट: Pay Your Bill पर क्लिक करने पर एक View Bill का आप्शन दिखाई देगा, उसपर भी क्लिक कर बिजली बिल चेक कर सकते है.
ऐप से DHBVN बिजली बिल चेक करे
सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन कर DHBVN का मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करे
- ऐप को ओपन View Bill विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अकाउंट नंबर और कात्प्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने DHBVN बिजली आ जाएगा.
ऑफलाइन DHBVN बिजली बिल चेक करे
अगर ऑनलाइन बिजली बिल देखने में असुविधा हो रही है, तो बिजली ऑफिस से इस प्रकार बिल चेक कर सकते है.
- सबसे पहले नजदीकी DHBVN बिजली ऑफिस में जाए.
- कर्मचारी से संपर्क कर अपना कंज्यूमर नंबर बताए.
- अगर कंज्यूमर नंबर नही है, तो अपना नाम, आधार कार्ड और एड्रेस बताए.
- आपके जानकारी के आधार पर बिजली बिल बता दिया जाएगा.
DHBVN बिजली बिल डाउनलोड करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://dhbvn.org.in/ पर जाए.
- फिर लॉग इन पर क्लिक कर अकाउंट नंबर और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- अगर अकाउंट नही बना है, रजिस्टर पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे.
- अब व्यू बिल के विकल्प में से जिस महिना का बिल निकालना चाहते है, उसका चयन करे.
- फिर डाउनलोड पर क्लिक कर DHBVN बिल पीडीऍफ़ में निकाले.
नोट: ऑफिसियल पोर्टल पर लॉग इन होने पर बिजली बिल डाउनलोड करने का विकल्प थोड़ा बहुत अलग भी हो सकता है. इसलिए, महिना के अनुसार बिजली बिल पीडीऍफ़ में सेव करे.
संपर्क विवरण
यदि दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, इस एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
- Toll Free नंबर: 1800-180-4334
- e-Mail: 1912@dhbvn.org.in,
- WhatsApp: 8813999708
बिजली बिल जानने के सम्बन्ध में 1800-180-4334 पर कॉल करे.
FAQs
हरियाणा में बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org.in पर जाए. फिर व्यू बिल पर क्लिक कर कंज्यूमर नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर बिल चेक करे.
हरियाणा में बिजली की प्रति यूनिट दर 6.35 रुपये प्रति यूनिट से लेकर 7.10 रुपये प्रति यूनिट तक है.
मोबाइल में ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल करे. फिर इसे ओपन कर व्यू बिल पर क्लिक करे. अब कंज्यूमर नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड करे. आपके सामने बिल बिल ओपन हो जाएगा.
सम्बंधित लेख पढ़े: