हरियाणा बिजली बिल चेक करे: Haryana Bijli Bill Check Online & Offline

ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिए Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ या Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) की आधिकारिक वेबसाइट https://dhbvn.org.in/ पर जाना होगा. यहाँ अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड करने पर बिजली ओपन हो जाएगा.

समय से बिजली बिल चेक कर भरने पर अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ता है. इसलिए, समय से बिजली बिल चेक करे और नियम समय पर उसका भुगतान भी करे. इस लेख में मैंने हरियाणा का बिजली बिल चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है.

हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें

हरियाणा में मुख्यतः दो कंपनियों UHBVN और DHBVN द्वारा प्रदान किया जाता है. अर्थात, आपके घर में जिस कंपनी से बिजली कनेक्शन प्राप्त है, उसी कंपनी के अंतर्गत हरियाणा बिजली बिल चेक करना होगा.

दोनों बिजली पोर्टल इस प्रकार है:

DHBVN बिजली बिल चेक करे

  • बिजली कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करे
Hariyana Bijli Bil check
  • नए पेज के खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसके इस महीने के साथ पिछले महीने का भी शामिल होगा.

UHBVN बिजली बिल चेक करे

  • उत्तर हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ को ओपन करे.
  • वेबसाइट के होम पेज View Bill के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद account number और काप्त्चा कोड दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने उत्तर हरियाणा का बिजली बिल ओपन हो जाएगा.

ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल देखे

  • हरियाणा बिजली बिल ऑफलाइन देखने हेतु नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए.
  • अधिकारी से संपर्क कर अपना बिजली रसीद, बिजली उपभोक्ता संख्या या अकाउंट नंबर दे और बिजली बिल पता करने के लिए बोले.
  • बिजली अधिकारी आपके जानकारी के आधार पर हरियाणा बिजली बिल निकाल कर आपको देगा.
  • ऑफिस आप हार्ड कॉपी में बिजली बिल भी प्राप्त कर सकते है.

हरियाणा बिजली बिल डाउनलोड करे

  • हरियाणा का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए, हरियाणा बिजली वितरण निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.dhbvn.org.in/ या https://www.uhbvn.org.in/ पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट से व्यू बिल पर क्लिक करे.
  • फिर अकाउंट नंबर तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे.
  • अब सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
  • फिर व्यू बिल पर क्लिक कर हरियाणा बिजली बिल पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर पाएँगे.

हरियाणा बिजली बिल पेमेंट हिस्ट्री देखे

अगर अपने बिजली बिल पेमेंट हिस्ट्री देखना चाहते है, इस प्रक्रिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने बिजली कनेक्शन के अनुसार dhbvn.org.in या dhbvn.org.in को ओपन करे.
  • अब View Bill पर क्लिक करे. इसके बाद उपर मेनू में Payment History का विकल्प दिखाई देगा, क्लिक करे.
  • अकाउंट नंबर, Bank Reference ID या Reference ID दर्ज कर सबमिट करे.
  • अब सामने हरियाणा बिजली बिल का पेमेंट हिस्ट्री ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना भुगतान चेक कर पाएँगे.

संपर्क विवरण

हरियाणा बिजली बिल चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क करे.

Toll Free Number 1800-180-1550, 1912
ईमेल आईडी1912@uhbvn.org.in
Toll Free Number1800-180-4334, 1912
ईमेल आईडी1912@dhbvn.org.in

नोट: आपका बिजली कनेक्शन जिस भी कंपनी से है उसके टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क करे. आपके शिकायत पर सहायता जरुर की जाएगी.

FAQs

Q. हरियाणा में बिजली बिल कैसे चेक करें?

बिजली बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल पर क्लिक करे. फिर अपना अकाउंट नंबर और काप्त्चा कोड डालकर बिल चेक करे.

Q. हरियाणा में 1 यूनिट बिजली का रेट क्या है?

हरियाणा में बिजली का रेट प्रति यूनिट 0-50 के लिए 2.20 रूपये, 51-100 यूनिट के लिए 2.70 रूपये, और 0-150 यूनिट तक 2.95 रुपया है. ध्यान दे, यह रेट घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हैं. औद्योगिक और वाणिज्यिक के लिए रेट अलग हो सकती हैं.

Q. हरियाणा बिजली बिल की हिस्ट्री कैसे देखें?

बिजली बिल हिस्ट्री देखने हेतु अधिकारिक वेबसाइट https://www.uhbvn.org.in/ या https://dhbvn.org.in को ओपन करे. फिर व्यू बिल पर क्लिक कर पेमेंट हिस्ट्री का चयन करे. इसके बाद अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट करे. बिजली बिल की हिस्ट्री ओपन हो जाएगा, जिसे पीडीऍफ़ में प्राप्त कर सकते है.

सम्बंधित लेख

नाम से बिजली बिल कैसे चेक करेंबिजली का बिल गलत आने पर क्या करें
बिजली बिल नहीं आ रहा है? जानें क्या करेंहर घर बिजली बिल चेक करे मिनटों में
गांव का बिजली बिल चेक करें ऑनलाइनपुराना बिजली बिल कैसे निकाले

Leave a Comment