अगर आपके घर, ऑफिस, या दुकान में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है और उससे सम्बंधित कोई समस्या आ रही है, तो बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखकर समाधान के लिए अनुरोध कर सकते है. एप्लीकेशन पत्र बिजली विभाग से संपर्क करने का सबसे आसान तरीका है. कोई भी काम या शिकायत के लिए एप्लीकेशन देना अनिवार्य होता है.
आप भी अपने समस्या के समाधान के लिए एप्लीकेशन देना चाहते है, पर आवेदन पत्र लिखने में आपको परेशानी होती है, तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नही है क्योंकि, इस पोस्ट में बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखने का पूरा विवरण बता रहे है.
बिजली विभाग को शिकायत पत्र फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान बिजली विभाग प्रबंधक महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
दिनांक: ……/……./………………..
विषय: बिजली नही आने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि ………………………. ग्राम ………………….. के रहने वाला हूँ. महोदय, मेरे आधे गाँव में पिछले दो दिनों से पहली नही आ रही है, जबकि गाँव के अन्य क्षेत्रो में बिजली आ रही है. इसके खिलाफ मैंने बिजली कनेक्शन की देखभाल करने वाले अधिकारी से बात की तो उन्होंने बोला की जल्द बिजली चालू की जाएगी, पर अभी भी बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध नही हो पाई है. महोदय, घर पर पढ़ने वाले बच्चे है, बिजली न होने से उनकी पढ़ाई रुक रही है. आपसे उम्मीद लगा कर मैं यह पत्र लिख रहा हूँ.
अतः श्रीमान से विनती है कि उपरोक्त कारणों पर विचार करते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रूप जारी करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: …………………
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: …………………
Note: बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखते समय आपके समस्या का कोई ठोस कारण है, तो उसे भी पत्र में लिखे ताकि उसपर उचित सुनवाई हो सके.
बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखे हिंदी में
सेवा में,
बिजली ऑफिस प्रबंधक महोदय,
बड़हरिया, सिवान, बिहार
विषय: कटे हुए बिजली कनेक्शन के सम्बन्ध में शिकायत पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं संजोग कुमार वर्मा, ग्राम पल्तुहता का निवासी हूँ. महोदय, मेरा बिजली कनेक्शन दिनांक ……/……/………. को बिजली बिल देरी से भरने के वहज से काट दिया गया है. मुझे बिजली बिल नही भरने के कारन नोटिस मिला था, जो मैंने भर दिया है, फिर भी मेरा बिजली कनेक्शन काटा गया है. अब बिजली स्लिप दिखाने पर भी कनेक्शन जोड़ा नही जा रहा है. मैंने सभी बिजली अधिकारियो से इस सम्बन्ध में बात किया है, लेकिन वो बिजली कनेक्शन जोड़ने से इंकार कर रहे है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस विषय पर अपने स्तर पर जाँच कर मेरा बिजली कनेक्शन जोड़ने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: संजोग कुमार वर्मा
ग्राम: पल्तुहता
मोबाइल नंबर: XXXXXXX653
बिजली विभाग में शिकायत पत्र कैसे लिखें
सेवा में,
मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस, बड़हरिया, सिवान
विषय: बिजली विभाग को शिकायत पत्र
मेरा नाम विवेश सिंह हैं, मैं ग्राम पुरैना का निवासी हूँ. श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से गाँव में अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है, जिससे गाँव वालो को परेशानी हो रहे है. जबकि अन्य गाँव में बिजली कटौती जैसे समस्या नही है. इससे बच्चो का बढ़ाई प्रभावित हो रहा है, इस समस्या से निपटने के लिए हमने बिजली कनेक्शन अधिकारी से बात की, तो उन्होंने बताया की यह ऊपर के आर्डर से हो रहा है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस समस्या को अपने स्तर पर देखे और हमारे गाँव को बिजली सप्लाई करने की कृपा करे. अगर कोई थर्ड पार्टी में इसमें दोषी है, तो उसे सजा दे, ताकि वे दुबारा ऐसा काम न करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: विवेश सिंह
ग्राम: पुरैना
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX54
बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे
- बिजली विभाग को एप्लीकेशन हमेशा सफेद कागज पर लिखे.
- अपने पत्र में हमेशा निवेदन सूचक शब्दों का प्रयोग करे, इससे आपका आवेदन पत्र अच्छा माना जाता है.
- एप्लीकेशन में उन शब्दों पर जोड़ दे, जिसके विषय में पत्र लिख रहे है.
- बिजली एप्लीकेशन के सबसे नीचे बिजली अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, बिजली कनेक्शन नंबर, मीटर नंबर आदि अवश्य लिखे.
- बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय पत्र को संक्षेप रखे.
- पत्र के अंत में एक्शन लेने का अनुरोध करे, इससे आपका पत्र सभ्य माना जाएगा.
- बिजली विभाग में शिकायत करने के लिए आप 1912 पर कॉल कर अनुरोध दर्ज कर सकते है.
शरांश: इस पोस्ट में उपलब्ध बिजली विभाग को शिकायत पत्र फॉर्मेट के मदद से आप किसी भी समस्या के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है. पत्र लिखने के बाद इसे बिजली विभाग को देना होगा, ताकि वे इसपर उचित कार्यवाही कर सके. अगर कोई प्रश्न इस पत्र से सम्बंधित हो तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: