बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे

बिजली बिल अकाउंट नंबर पता के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट, ऐप या बिजली ऑफिस में जाना आवश्यक है. क्योंकि, बिजली बिल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी यही से पता चलेगी. अगर आपके पास बिजली बिल आपका बिजली कनेक्शन सम्बंधित जानकारी शामिल होता है.

ध्यान दे, राज्यों के अनुसार बिजली बिल अकाउंट नंबर अलग-अलग होता है. बिहार में अकाउंट नंबर 12 अंको का वही उत्तर प्रदेश में यह 10 अंको का होता है. अगर आपको यह नंबर पता नही है, तो हम आपके लिए बहुत आसान तरीका उपलब्ध कर रहे है, जिसके माध्यम से बिजली बिल अकाउंट नंबर आप मिनटों में प्राप्त कर पाएँगे.

बिजली बिल अकाउंट नंबर क्या है

बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किए जाने वाले बिजली बिल अकाउंट नंबर, 10 या 12 अंको का यूनिक नंबर है. इस उपभोक्ता संख्या के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक, ऑनलाइन अपना बिल पेमेंट तथा बिजली बिल सम्बंधित अनेक जानकारी चेक किया जा सकता है.

Note: 10 अंको का अकाउंट नंबर मुख्यतः शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए तथा 12 अंको का बिजली बिल का अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए जारी किया जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के लिए भी अकाउंट नंबर 10 अंको का कर दिया गया है.

बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने का तरीका

  • बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ को ओपन करना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट से Know Your New Account Number(For Rural Consumers) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको सबसे पहले अपना Discom चयन करना होगा. अर्थात, आपको जिस भी कंपनी से बिजली मिलती है, उसका नाम चयन करना होगा.
  • फिर आपको अपना पुराना अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद पेज पर दिए काप्त्चा कोड दर्ज कर View के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपका अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको आपका 10 अंको का नया बिजली बिल अकाउंट नंबर सामने दिखाई देगा.
  • इस अकाउंट नंबर के माध्यम से आप बिजली बिल चेक, बिल पेमेंट आदि जैसे कार्य कर पाएँगे.
  • Note: अगर आपको बिजली बिल अकाउंट नंबर के बारे में कुछ भी जानकारी नही है, तो निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर अकाउंट नंबर पता करना होगा.

बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करे

  • बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद कस्टमर केयर से बात करने में लिए उचित विकल्प का चयन करे.
  • कस्टमर केयर अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद बिजली अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने के सन्दर्भ में बात करे
  • कस्टमर केयर अधिकारी केयर आपसे नाम, पता, पावर हाउस का नाम एवं अन्य जानकारी माँगा जाएगा.
  • सभी जानकारी बताकर अपना बिजली कनेक्शन वेरीफाई करे.
  • आपके द्वारा बताई गई जानकारी वेरीफाई होते ही, कस्टमर केयर अधिकारी बिजली बिल का अकाउंट नंबर आपको प्रदान करेगा.

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बिजली बिल रसीद पर भी अकाउंट नंबर होता है. यह आपको स्लिप के टॉप पर मिलेगा, जहाँ से बिजली बिल लिखा हुआ शुरू होता है.

बिजली ऑफिस से अकाउंट नंबर पता करे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली कंपनी के ऑफिस में जाए.
  • कार्यालय अधिकारी से अपने उपभोक्ता संख्या की मांग करे.
  • अधिकारी द्वारा आपके बिजली कनेक्शन के सन्दर्भ आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज की मांग की जाएगी.
  • इसलिए, अपना पहचान पत्र और बिजली कनेक्शन का स्लिप साथ अवश्य ले जाए
  • आपके दस्तावेजो का वेरिफिकेशन होने के बाद अधिकारी द्वारा बिजली बिल का अकाउंट नंबर प्रदान किया जाएगा.

शरांश: बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के कई तरीके है, आप पुराना बिजली बिल में भी अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकते है, क्योंकि, उसमे अकाउंट नंबर होता है. इसके साथ आप टोल फ्री नंबर 1912 पर भी कॉल कर सकते है. और बिजली ऑफिस या अधिकारिक वेबसाइट पर से भी अकाउंट नंबर पता किया जा सकता है. उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको अकाउंट नंबर पता करने में मदद किया होगा.

FAQs

Q. बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे देखे?

सबसे पहले पिछले महीने प्राप्त बिजली बिल स्लिप में अपना अकाउंट नंबर देखे. यदि उस स्लिप में उपभोक्ता संख्या साफ नही दिखाई दे रहा हो, तो टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करे.

Q. बिजली बिल का अकाउंट नंबर कितने अंक का होता है?

बिजली बिल अकाउंट नंबर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किया जाने वाला 10 या 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता है. इस नंबर के माध्यम से उपभोक्ता के बिल एवं एड्रेस की पहचान की जाती है.

Q. बिजली बिल अकाउंट नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें?

बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाए और Know your New Account Number पर क्लिक कर अपना डिस्कॉम चयन करे. फिर अपना पुराना अकाउंट नंबर डाले, तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर व्यू पर क्लिक करे, आपका अकाउंट दिखाई देगा.

सम्बंधित पोस्ट:

AVVNL बिल चेक करेमीटर रीडिंग से बिल निकाले
बिजली बिल में नाम चेंज करे onlineमीटर नंबर से बिजली बिल निकाले
हर घर बिजली बिल चेक करेकंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक करें

Leave a Comment