बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखे: Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe

अगर आपको बिजली सम्बंधित शिकायत जैसे अधिक बिजली बिल आना, बिजली मीटर में कुछ खराबी, बिजली लाइन में खराबी होना, नया बिजली कनेक्शन में देरी आदि के लिए करना है, तो डायरेक्ट बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर समस्या का समाधान हेतु आवेदन कर सकते है.

बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है, जिसके अनुसार आवेदन पत्र लिखने पर आपके समस्या पर जल्द से जल्द समाधान हेतु कार्य किए जाते है. अगर आपको बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया पता नही है, तो इस पोस्ट में आवेदन फॉर्मेट एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध किया है. ध्यान दे इस दौरान आपको अपने व्यक्तिगत पहचान पत्र एवं बिजली का प्रूव देना होगा.

बिजली विभाग एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता
विद्युत विभाग, ……………….

दिनांक: …../……/………

विषय: बिजली कनेक्शन कटने के सम्बन्ध में,

महोदय,

मेरा नाम ……………………… है और मैं ………………., जिला …………………… का निवासी हूँ. मैंने पिछले दो महिना का बिजली बिल नही भरा था तो मेरे कनेक्शन बिजली अधिकारी द्वारा काट दिया गया है. लेकिन अब मैं बिजली का भुगतान कर चूका हूँ, फिर भी मेरे कनेक्शन अभी भी नहीं जोड़ा गया है. बिजली कनेक्शन न होने से परिवार के लोगो को परेशानी हो रही है. हालांकि, कई बार मैं बिजली अधिकारी से कनेक्शन जोड़ने के सन्दर्भ में बात भी कर चूका हूँ. लेकिन उनका कोई भी जवाब नही मिला है.

अतः श्रीमान से मेरा नम्र निवेदन है कि अपने निरक्षण में मेरा बिजली कनेक्शन जुड़वाने की कृपा प्रदान करे. आपकी इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

आपका  विश्वासी
नाम: …………………….
उपभोक्ता का पता: ……………………
मोबाइल नंबर: ……………………

Note: बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने के सम्बन्ध में कोई प्रूव या डाक्यूमेंट्स है, तो उसे पत्र के साथ लगाकर ही जमा करे. इससे आपके पत्र की मान्यता बढ़ेगा.

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में

सेवा में,

मुख्य अभियंता
पटना विधुत निगम, बिहार

दिनांक: …../……/………

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम विकेश सिंह है और मैं छपरा का रहने वाला हूँ. कुछ समय से मेरा बिजली मीटर रीडिंग दिखा नही रहा है. जिसके कारण बिजली का बिल भी नही निकल रहा है. यदि ऐसा ही रहा तो मेरा बिजली बिल आवश्यकता से अधिक भी आ सकता है. जिसका मैं भुगतान करने में सक्षम नही हो पाउँगा.

अतः श्रीमान से सविनय निवेदन है कि जल्द से जल्द अपने स्तर मेरा बिजली का मीटर बदलवाने की कृपा प्रदान करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं दिल से आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विकेश सिंह
ग्राम: छपरा
मोबाइल नंबर: XXXXXXX542
हस्ताक्षर: ………………………

बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखे

सेवा में, 

श्रीमान मुख्य अभियंता
विद्युत विभाग, रामपुर, उत्तर प्रदेश

दिनांक: …../……/………

विषय:- बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश कुमार ग्राम रामपुर का रहने वाला हूँ. मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि अचानक से मेरे घर का बिजली का बिल बढ़ गया है. मेरे घर का बिल पहले 100 रूपये आता था, अब वह बढ़कर अचानक से 10,000 रुपए हो गया है. मुझे लगता है कि मेरे मीटर में कोई खराबी हो गई.

अतः आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा. धन्यवाद!       

भवदीय
नाम: रमेश कुमार
एड्रेस: रामपुर उत्तर प्रदेश
मीटर न: XXXXXXXXXXX212
मोबाइल: XXXXXXX213

बिजली विभाग को पत्र लिखते समय ध्यान दे

  • बिजली विभाग को एप्लीकेशन हमेशा सफ़ेद कागज में ही लिखे.
  • अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में जरुर लिखें
  • अपना नाम, बिजली विभाग का नाम, अपना कंस्यूमर नंबर आदि लिखना न भूले.
  • एप्लीकेशन में जितना हो सके उतना कम शब्दों में पॉइंट टू पॉइंट बातों को लिखें.
  • विषय में अपने समस्या को अवश्य लिखे. क्योंकि, अधिकारी उस बिंदु को ध्यान से देखते है.

जरुरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप बिजली विभाग को पत्र लिख रहे है, तो आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स पत्र के साथ लगाना होगा, जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • बिजली उपभोक्ता संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल अधिक आने का प्रमाण
  • अगर अन्य समस्या है, तो उसका प्रूव, आदि.
  • साथ में अपना नाम, एड्रेस एवं जरुरी जानकारी आवेदन पत्र के साथ लगाए.

यदि बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी आपका काम नही होता है, तो आपको टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर जानकारी देना होगा. इससे आपके शिकायत का समाधान जल्द से जल्द होगा.

शरांश: Bijli Vibhag Ko Application लिखने के सन्दर्भ में हमने सभी जानकारी प्रदान की है. आवेदन पत्र लिखते समय किसी भी बिंदु को नजरअंदाज न करे. साथ ही पत्र जिस विषय पर लिख रहे है, उसे संक्षेप में स्पष्ट लिखे ताकि बिजली विभाग अधिकारी को आपका समस्या समझ में आए. उम्मीद करता हूँ कि पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन
बिजली विभाग को शिकायत पत्र

Leave a Comment