पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL): बिजली बिल चेक तथा पेमेंट करे

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बिजली सप्लाई करती है, जिसमे विभिन्न जिला शामिल है. यह कम्पनी उपभोक्ताओ के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी प्रदान की है, जहाँ से बिजली सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन देखा जा सकता है. https://puvvnl.in/ पोर्टल पर बिजली बिल चेक, बिल भुगतान, कनेक्शन हेतु आवेदन आदि जैसे कार्य किया जा सकता है. अगर आप भी इसी क्षेत्र से आते है और बिजली सम्बंधित जानकारी देखना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए है.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की एक सहायक कंपनी है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 23 जिलों में बिजली सप्लाई करती है. इस कंपनी का मुख्यालय वाराणसी में है. यह कंपनी बिल चेक करना, भुगतान करना, नए कनेक्शन लेना, शिकायत करना, आदि जैसे सेवाए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदान करती है.

कंपनी की स्थापना2003
बिजली सप्लाई होने वाले जिलेवाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आदि.
सेवाएबिल चेक करना, ऑनलाइन भुगतान करना, नए कनेक्शन लेना, शिकायत दर्ज करना, आदि.
हेल्पलाइन नंबर1800-180-5025
ईमेल आईडीmd@puvvnl.in

ऑनलाइन पूर्वांचल विद्युत बिल चेक करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://puvvnl.in/ पर जाए.
  • पोर्टल से निचे आने पर Urban & Rural Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
PUVNL Bill Check
  • अब नया पेज ओपन होगा, इस पर अपना जिला, बिजली अकाउंट नंबर या रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
  • फिर काप्त्चा कोड डालकर View पर क्लिक करे.
PUVNL Bill Dekhe
  • अब पूर्वांचल विद्युत बिल आ जाएगा, जिसमे बकाया और नया बिजली बिल शामिल होगा.

PUVNL बिल भुगतान करे

ऑनलाइन:

  • बिजली बिल भुगतान करने हेतु उपर बताए गए बिजली बिल चेक करने की तरीका को फॉलो करे.
  • अब बिजली बिल के पेज से Make Payment या बिल भुगतान करे और क्लिक करे.
  • अब जिस भी माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, PhonePe आदि से भुगतान करना है, उसका चयन करे.
  • जितना पैसा भुगतान करना है, उसे डाले और पेमेंट प्रक्रिया पूरा करे.

नोट: https://consumer.uppcl.org/wss/pay_bill_home पर लॉग इन करके भी बिल भुगतान कर सकते है, जिसके लिए अकाउंट भी बनाना पड़ सकता है.

ऑफलाइन:

  • नजदीकी PUVVNL विभाग में जाए.
  • अधिकारी से संपर्क कर बिल की भुगतान करने हेतु बोले
  • फिर अपना बिजली कनेक्शन नंबर और अन्य जाकारी प्रदान करे.
  • इसके बाद जितना बिल भुगतान करना है, पैसा दे बिल जमा हो जाएगा.
  • बिल जमा होने के बाद उसका रसीद लेना न भूले.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटे बिल डाउनलोड करे

  • ऑनलाइन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिल डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से Urban & Rural Bill Payment को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना जिला, अकाउंट नंबर, काप्त्चा कोड, डालकर व्यू पर क्लिक करे
  • सामने बिजली बिल आए जाएगा, जहाँ से व्यू मोर पर क्लिक कर बिल डाउनलोड करे.

 PUVVNL विभाग के सम्पर्क विवरण

  • पता : डीएलडब्ल्यू भिखारीपुर, वाराणसी – 221004
  • फोन नंबर : (0542) 2318348
  • WhatsApp Number: 8010968292

Note: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सम्बंधित जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते है. यदि किसी प्रकार की शिकायत भी करनी है, तो इस नंबर का उपयोग कर सकते है.

शरांश: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश के लगभग 23 जिलो में बिजली सप्लाई करती है, जिसके ऑफिसियल वेबसाइट से कनेक्शन हेतु आवेदन, बिजली बिल चेक, बिल पेमेंट, जरुरी फॉर्म डाउनलोड आईडी किया जा सकता है. यह कंपनी अपने उपभोक्ताओ के लिए संपर्क विवरण भी प्रदान करती है, जहाँ से संपर्क कर जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. मैंने इस पोस्ट में बिजली बिल चेक, बिल भुगतान, बिल डाउनलोड आदि की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है.

FAQs

Q. पूर्वांचल विद्युत बिल कैसे देखे?

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट https://puvvnl.in/ पर जाए. फिर ग्रामीण एवं शहरी बिल भुगतान पर क्लिक करे. अब अपना जिला, बिजली अकाउंट नंबर या मोबाइल मोबाइल तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर व्यू पर क्लिक करे, बिल दिख जाएगा.

Q. पूर्वांचल विद्युत बिल देखने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बिल देखने की अधिकारिक वेबसाइट https://puvvnl.in/ है.

Q. पूर्वांचल बिजली बिल ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

PUVVNL का बिजली बिल ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है. साथ ही पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीयम आदि से भी बिल प्राप्त किया जा सकता है.

Q. बिजली बिल PUVVNL में उपभोक्ता नंबर कैसे पता करें?

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कनेक्शन का उपभोक्ता संख्या बिजली बिल रसीद पर देख सकते है. अगर कही भी कंज्यूमर नंबर दिखाई नही दे रहा हो, तो आधार कार्ड के साथ बिजली ऑफिस में जाए. आधार कार्ड दिखाकर उपभोक्ता संख्या पता करने के लिए बोले.

बिजली सम्बंधित पोस्ट

बिजली का बिल गलत आने पर क्या करेंबिजली बिल नहीं आ रहा है? जानें क्या करें
हर घर बिजली बिल चेक करेपश्चिमांचल विद्युत बिल चेक करे

Leave a Comment