उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट से UPCL बिल चेक कर सकते है. इसके लिए उपभोक्ता संख्या आपके पास होना जरुरी है. साथ ही फ़ोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे पेमेंट्स एप्स से भी बिल देखा जा सकता है. इस पोस्ट में मैंने सभी संभावित प्रक्रिया प्रदान की है, जिससे UPCL बिल चेक किया जा सकता है.
UPCL उत्तराखंड बिजली का बिल कैसे चेक करें
यदि आपके घर/दुकान/ऑफिस आदि में UPCL द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है. और कभी बिजली का बिल समय पर नही पहुंचता है, तो निचे दिए गए steps को फॉलो कर, उत्तराखंड बिजली बिल चेक करे.
स्टेप 1: https://www.upcl.org/ को ओपन करे
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.upcl.org/ को ओपन करे.
स्टेप 2: Quick Bill Payment पर क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अकाउंट नंबर दर्ज करे
Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करने बाद एक पेज खुलेगा. जहाँ अकाउंट नंबर या सर्विस कनेक्शन नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
खली बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद इमेज captcha कोड दर्ज करे.

स्टेप 4: उत्तराखंड बिजली बिल देखे
बॉक्स में अकाउंट नंबर डालकर, captcha कोड दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक करे.
अब सामने बिल दिखाई देगा, जिसमे व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, बिल दिनांक और माह के साथ वर्तमान बिजली बिल आदि उपलब्ध होगा.

स्टेप 5: उत्तराखंड बिजली बिल डाउनलोड करे
बिजली बिल की पीडीऍफ़ फाइल प्राप्त करने के लिए बिल के लिए बाएं तरफ “व्यू मोर” का विकल्प दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करे, बिल पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.

बिना उपभोक्ता संख्या के UPCL बिल कैसे देखे
अगर आपके पास अकाउंट नंबर यानि उपभोक्ता संख्या नही है, तो फिल UPCL बिल इस प्रकार देख सकते है.
- सबसे पहले नजदीकी बिजली विभाग में जाए और अपना आधार कार्ड प्रदान कर बिजली बिल जानकारी और अकाउंट नंबर मांगे.
- बिजली विभाग अधिकारी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर आपको बिल की जानकारी प्रदान करेगा.
- साथ ही आपके आधार कार्ड से जुड़े बिजली कनेक्शन नंबर और अकाउंट नंबर भी प्रदान करेगा.
- एक बार अकाउंट नंबर मिलने पर आप खुद से UPCL बिल ऑनलाइन चेक कर पाएँगे.
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक चीजें
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बिजली बिल उपभोक्ता संख्या
- ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई अकाउंट, आदि.
उत्तराखंड बिजली विभाग संपर्क एड्रेस
यदि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
- Call: 1912 / 1800-419-0405
- Email: Epayment@Upcl.Org
नोट: अगर बिजली बिल चेक करने में असुविधा होती है, तो मीटर रीडिंग देखने वाले व्यक्ति से भी बोलकर बिजली बिल चेक करा सकते है. वे आपको एक्साक्ट रीडिंग के आधार पर बिल चेक करके देंगे.
FAQs
उत्तराखंड बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले UPCL के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज से Quick Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर captcha कोड डाले. और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे.
UPCL के बाद भी ऐसे कई एप्स उपलब्ध है जो कंपनी के अनुसार बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान करते है.
Bhim
Paytm
Phone pay
Google pay
Airtell Pay
Bharat Bill Pay
Mobikwik
FreeCharge
Oxigen Wallet App
Bank Aaps
Amazon pay
100 यूनिट तक बिजली 3.40 रुपये प्रति यूनिट
101 से 200 यूनिट तक बिजली 4.90 रुपये प्रति यूनिट
201 से 400 यूनिट तक बिजली 6.70 रुपये प्रति यूनिट
400 यूनिट से अधिक बिजली 7.35 रुपये प्रति यूनिट
सम्बंधित लेख: