आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक करे: Facts And Process

आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करना संभव नही है. क्योंकि बिजली कंपनी इसकी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नही की है. बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ से व्यू बिल पर क्लिक कर उपभोक्ता संख्या दर्ज करना होगा, फिर बिजली बिल चेक कर पाएँगे.

वैसे डायरेक्ट आधार कार्ड से बिजली बिल चेक नही कर सकते है परंतु बिजली ऑफिस के हेल्प से आधार कार्ड दिखाकर उपभोक्ता नंबर अवश्य प्राप्त कर सकते है, जिससे बिजली बिल ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इस लेख में आधार कार्ड से बिजली बिल कैसे चेक किया जा सकता है कि पूरी प्रक्रिया मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है.

आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने का तरीका

  • अगर उपभोक्ता संख्या नही पर आधार कार्ड है, तो उसे लेकर अपने बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस में जाए.
  • बिजली अधिकारी से संपर्क कर अपना आधार कार्ड दिखाए और अपने कनेक्शन से जुड़े उपभोक्ता संख्या मांगे.
  • आपके आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन चेक किया जाएगा और फिर उपभोक्ता संख्या यानि कंज्यूमर नंबर दिया जाएगा.
  • अब बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल के विकल्प पर क्लिक करे.
  • खाली बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसमे उपभोक्ता संख्या, बिल, नाम, एड्रेस आदि शामिल होगा.

नोट: आधार कार्ड के मदद से कंज्यूमर नंबर प्राप्त करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट या Paytm, PhonePe, Google Pay, या Bajaj Finserv आदि जैसे ऐप से डायरेक्ट बिजली बिल चेक किया जा सकता है.

बिजली बिल में आधार लिंक करे

ऑनलाइन आधार लिंक करने की सुविधा अभी केवल कर्नाटका में https://app1.tangedco.org/Aadhaar/ पर उपलब्ध है. बाकि अन्य राज्यों में इसकी सुविधा अभी नही दी गई है. हालांकि नया बिजली कनेक्शन लेते समय आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स में लगाना अनिवार्य है. इससे बिजली कनेक्शन में आधार अपडेट तो हो जाता है पर इससे बिजली बिल चेक नही किया जा सकता है. आधार लिंक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है, जो सभी राज्यों में लागू है.

  • अगर आपके बिजली कनेक्शन आधार लिंक नही है, तो बिजली कनेक्शन रसीद के साथ बिजली ऑफिस में जाए.
  • वहां अधिकारी से संपर्क कर बिजली कनेक्शन में अपना आधार लिंक करने के लिए बोले.
  • अधिकारी आपसे आवेदन पत्र या फॉर्म भरने के लिए बोल सकता है.
  • या खुद आपका आधार कार्ड लेकर ऑनलाइन आपके बिजली कनेक्शन में अपडेट कर सकता है.

नोट: आधार कार्ड सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर जरुर कॉल करे.

आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने की फैक्ट्स

  • आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने की सुविधा अभी उपलब्ध नही है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपसे आधार कार्ड नंबर और OTP मांगता है, उसे ये जानकारी प्रदान न करे.
  • अगर किसी राज्य में आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध है (अभी ये सुविधा मेरे जानकारी नही है) तो उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर खुद जाकर चेक करे, फ्रॉड से बचे.
  • आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने हेतु आधार लिंक होना जरुरी है. (अभी यह सुविधा केवल और केवल कर्नाटका में उपलब्ध है.)
  • अगर आपके राज्य में आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने की सुविधा नही है, तो बिजली विभाग से संपर्क करे, तथा आधार कार्ड के आधार पर अपना उपभोक्ता संख्या प्राप्त कर अधिकारिक वेबसाइट से खुद बिल चेक करे.
  • आधार कार्ड नंबर और OTP का उपयोग करते समय यह सुनिश्चित आवश्यक करे की वह सुरक्षित और आधिकारिक पोर्टल है या नही.
  • आधार कार्ड नंबर को सभी के साथ शेयर न करे, साथ में उसका OTP किसी को भी न बताए.

नोट: अगर आधार कार्ड से बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध जाती है तो उसकी जानकारी मैंने सबसे पहले इस लेख पर पब्लिश करूँगा.

निष्कर्ष

आधार कार्ड से सीधे बिजली बिल चेक नही कर सकते है. इसके लिए उपभोक्ता संख्या होना जरुरी है. अगर कंज्यूमर नंबर नही है तो बिजली विभाग से संपर्क कर कंज्यूमर नंबर प्राप्त करे फिर अधिकारिक पोर्टल या Paytm, PhonePe, Google Pay, या Bajaj Finserv आदि जैसे ऐप का उपयोग कर बिजली बिल चेक करे. इस लेख में मैंने आधार कार्ड उपयोग कर कैसे बिजली बिल चेक किया जा सकता है कि प्रक्रिया और उससे जुड़े जरुरी फैक्ट्स भी बताया है. उम्मीद है आपको उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी.

FAQs

Q. आधार नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?

सबसे पहले बिजली वितरण सम्बंधित विभाग में जाए, अपना आधार कार्ड दिखाकर उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे. फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और व्यू बिल पर क्लिक करे. अपना उपभोक्ता संख्या और काप्त्चा कोड डाले और सबमिट पर क्लिक कर बिजली बिल चेक करे.

Q. आधार कार्ड को बिजली बिल से कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड को बिजली बिल से लिंक करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया केवल https://app1.tangedco.org/Aadhaar/ पर उपलब्ध है. इसे ओपन कर कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और काप्त्चा कोड डालकर लिंक कर सकते है. अन्य राज्यों में आधार लिंक करने हेतु बिजली ऑफिस में संपर्क करना होगा.

Q. क्या मैं बिजली बिल के साथ अपना आधार पता अपडेट कर सकता हूं?

हाँ, इसके लिए बिजली ऑफिस में जाए और आवेदन पत्र या फॉर्म भरकर जमा करे. अधिकारी आपके आधार को बिजली कनेक्शन के साथ लिंक कर देगा, जिसमे 3 से 5 दिनों का समय लग सकता है.

बिजली बिल से जुड़े लेख:

बिजली बिल में नाम चेंज करने की प्रक्रियानाम से बिजली बिल चेक करने स्टेप बाय स्टेप गाइड
बिजली का बिल गलत आने पर क्या करेंबिजली बिल नहीं आ रहा है क्या करें
हर घर बिजली बिल चेक देखेगांव का बिजली बिल देखे

Leave a Comment