कई बार बिजली मीटर में गड़बड़ी या गलत मीटर रीडिंग होने पर बिजली बिल सामान्य से अधिक आ जाता है. ऐसे स्थिति में बिजली विभाग को बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है.
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र ही देना होता है, जिसमे बिजली बिल अधिक आने का प्रमाण एवं कम करने का अनुरोध करना होता है. बहुत से लोगो को बिजली बिल कम करने के लिए एप्लीकेशन लिखने परेशानी होती है. लेकिन अब आपको आवेदन पत्र लिखने में प्रॉब्लम नही होगा, क्योंकि, पत्र लिखने का तरीका यहाँ उपलब्ध है.
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
विद्युत विभाग का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बिजली बिल कम करने हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
मेरा ………………… है और मैं वार्ड नंबर ………………. का निवासी हूं. मेरा उपभोक्ता संख्या ……………………….. और मीटर संख्या ………………………………. है. पिछले महीने से मेरा बिजली बिल आवश्यकता से अधिक आ रहा है, जबकि मैं अधिक बिजली उपकरण इस्तेमाल भी नहीं करता हूं. इस महीने का बिजली बिल पिछले महीने के मुकाबले 10,000 हजार रुपया अधिक आया है. या बिजली बिल मेरे हैसियत से बाहर है जिसे मैं चूका नही सकता हूँ. मुझे शंका है कि मेरा बिजली मीटर खराब हो गया है जिसके कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है. (अन्य कारण भी लिख सकते है)
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि मेरा बिजली का बिल कम करने और बिजली मीटर की जाँच कराने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !
भवदिव
नाम: …………………
पिता का नाम: ……………………….
उपभोक्ता संख्या …………
एड्रेस: ……………………..
मोबाइल नंबर: …………………………….
दिनांक: …../……./………………
Note: यदि आप बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर इसके साथ बिजली बिल का रसीद लगाकर कार्यालय में जमा करते है, तो क़ानूनी तौर पर आपका शिकायत अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा.
और यदि आप केवल अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर शिकायत करते है, तो अधिकारी द्वारा बिजली बिल अधिक आने के कारण बताया जाएगा. अतः बिजली बिल में सुधार कराने और बिल अधिक आने के कारण पता करने के लिए आवेदन पत्र अवश्य लिखे.
बिजली बिल कम करने करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान बिजली ऑफिस प्रबंधक महोदय,
विद्युत विभाग गोरखपुर उत्तर प्रदेश
विषय: बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रुपेश यादव, ग्राम राम पुर उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ. महोदय मेरा बिजली बिल पिछले 3 महीनो से अधिक आ रहा है, जिसके खिलाफ मैंने रामपुर स्थित बिजली विभाग में आवेदन किया था कि बिजली बिल को कम किया जाए. लेकिन अभी तक मेरे अनुरोध पर कोई कार्यवाही नही हुई है. इसलिए, मैं आपको अनुरोध कर रहा हूँ की मेरे बिजली बिल को कम करने हेतु कोई उचित कदम उठाया जाए.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल को जल्द से जल्द कम करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: रुपेश यादव
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX542
हस्ताक्षर: …………………………..
ध्यान दे: अगर आपके बिजली बिल पर बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है, तो अपनी शिकायत जिला स्तर पर करे. क्योंकि, आपके शिकायत पर जितना देरी होगा, उतना ही बिल अधिक आएगा, जो बाद में आपको भरना भी पड़ सकता है. इसलिए, इसका समाधान उच्च अधिकारी से मिल कर करना होगा.
आवेदन पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
- आवेदन पत्र के लिए हमेशा सफेद कागज का इस्तेमाल करें.
- अपना पूरा एड्रेस, उपभोक्ता नंबर, मीटर नंबर और मोबाइल नंबर लिखे.
- अपना नाम, बिजली विभाग का नाम अवश्य लिखे.
- अपना आवेदन कम-कम से शब्दों में लिखें और मुख्य समस्या को पॉइंट टू पॉइंट लिखे
- अपने शिकायत पत्र का सब्जेक्ट अवश्य लिखे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की आपने किस लिए बिजली विभाग को आवेदन किया है.
- आवेदन पत्र में कम से कम गलतियाँ करे. बार-बार गलत करने और उस शब्द को काटने से आवेदन पत्र अभद्र लगता है.
- पत्र के साथ आपको बिजली बिल अधिक आने का प्रमाण शामिल करना होगा, जिसमे बिजली बिल या अन्य जानकारी हो सकता है.
- Note: यदि आपका बिजली का बिल अधिक आया है, तो सुन्दर और छोटा आवेदन पत्र तैयार कर उसके साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे बिजली बिल रसीद, आधार कार्ड, लगाकर कार्यालय में जमा करे.
आवेदन पत्र के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाए
अगर आप बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है, तो उसके साथ आपको इस प्रकार के डाक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली कनेक्शन डाक्यूमेंट्स
- बिजली बिल स्लिप
- मोबाइल नंबर, आदि.
शरांश:
इस पोस्ट में बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के सभी आवश्यक तथ्य एवं तरीके बताए गए है. यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल शिकायत पत्र लिखने के लिए करते है, तो आपका पत्र बेहद खुबसूरत लगेगा और अधिकारी उस पत्र को ध्यान से पढ़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि आपको बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: