बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखे

बिजली बिल मौजूदा समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग एड्रेस प्रूव के रूप में किया जाता है. ऐसे में अगर आपके बिजली बिल में नाम गलत हो गया है, तो फिर समस्या हो सकती है. इसलिए, आवश्यक है कि अपने बिजली बिल में नाम बदले. लेकिन इसके लिए आपको बिजली ऑफिस में आवेदन पत्र लिखकर देना होगा, जिससे आपका नाम बदलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

इस प्रक्रिया के दौरान व्यक्तिगत जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन पत्र एक उचित फॉर्मेट में लिखा होना महत्वपूर्ण है. आपके सुविधा के लिए बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध कर रहे है, जिसके मदद से आप एप्लीकेशन लिख पाएँगे.

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
बिजली विभाग का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ……/……./……………..

विषय: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम ……………… है, मैं …………………… का स्थाई निवासी हूँ. मैं आपकी कंपनी का एक बिजली उपभोक्ता हूँ. मेरा उपभोक्ता संख्या ……………………. है. महोदय, मेरे बिजली बिल नाम गलत हो गया है, जिसे बदल कर मैं ……………………. करना चाहता हूँ. आवेदन पत्र के साथ मैं अपना प्रमुख दस्तावेज जैसे; पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल की कॉपी, म्यूटेशन डॉक्यूमेंट संलग्न कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि बिजली बिल पर मेरा नाम बदलने की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………………….
एड्रेस: …………………
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………..

Note: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर सलंग्न करना है. इससे आपके नाम को वेरीफाई करने में अधिकारी को मदद मिलती है, जिससे आपका नाम बिजली बिल पर जल्द से जल्द सही हो जाता है.

बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखें

सेवा में,

श्रीमान इंजिनियर महोदय,
विद्युत विभाग, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

दिनांक: ……/……./……………..

विषय: बिजली बिल में नाम सुधारने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अखिलेश यादव, पिता – श्री मनोज यादव, ग्राम – श्रावन का रहने वाला हूँ. महोदय, मैंने बिजली कनेक्शन 6 महीने पहले करवाया था, जिसका बिल मुझे पिछले सप्ताह मिला है. महोदय, उस बिल में मेरा नाम गलत है, जिसे बदलवाने के लिए मैंने ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन बिल में मेरा नाम नही बदला है. इसके साथ मैंने इलेक्ट्रीशियन मैंन से भी बात किया है, लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है.

अतः श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में नाम जल्द से जल्द बदले ताकि मैं इसका उपयोग डॉक्यूमेंट के रूप में कर सकू. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव
नाम: अखिलेश यादव
बिजली कनेक्शन: XXXXXXXXX121
मोबाइल नंबर: XXXXXXX215
हस्ताक्षर: ………………………..

बिजली बिल में नाम सुधार कराने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

दिनांक: ……/……./……………..

विषय: बिजली बिल में नाम बदलने हेतु निवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं नाम विनोद कुमार, श्याम नगर लखनऊ का निवासी हूँ. मेरा बिजली कनेक्शन नंबर XXXXXXXXXXXX142 है जिसमे मेरा नाम विगोद कुमार हो गया है, जबकि मेरे अन्य डाक्यूमेंट्स के अनुसार नाम विनोद कुमार है. मेरे इस डाक्यूमेंट्स का उपयोग करने हेतु नाम सही होना अत्यंत आवश्यक है.

अत: श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में मेरे नाम को सही करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: विनोद कुमार
बिजली कनेक्शन नंबर: XXXXXXXXXXXX142
मोबाइल नंबर: XXXXXXXXX51
हस्ताक्षर: ……………………….

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस, बड़हरिया, सिवान

विषय: बिजली बिल में नाम बदलने हेतु प्रार्थना पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनोज गुप्ता, ग्राम विसुनपुरा, बड़हरिया का निवासी हूँ. महोदय, मेरा बिजली उपभोक्ता संख्या ………………………… है. मेरा बिजली बिल दादाजी के नाम से था, जिनका देहांत पिछले महीने दिनांक …../……./………… को हो गया था. इस कारण मैं बिजली बिल में नाम बदलना चाहता हूँ ताकि बिजली बिल मेरे नाम आए और जिसे मुझे भविष्य में कोई परेशानी न हो.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे बिजली बिल में नाम जल्द से जल्द बदलने की कृपा की जाए. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनोज गुप्ता
ग्राम: विसुनापुरा
मोबाइल नंबर: XXXXXXX015

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए फॉर्म भरे

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाना होगा.
  • ऑफिस से नाम बदलने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे पुराना नाम, बदलने वाला नया नाम, एड्रेस, आदि दर्ज करना होगा.
  • अब अपने नाम को वेरीफाई करने वाला डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाना होगा.
  • ध्यान दे डाक्यूमेंट्स फोटो कॉपी पर आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा.
  • अब फॉर्म को एक बार चेक कर, बिजली विभाग अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करना होगा. कुछ समय बाद आपका नाम बदल दिया जाएगा.

इलेक्ट्रिसिटी बिल में नाम बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

बिजली बिल में नाम बदलने हेतु आपको इस प्रकार की डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिसे आपको आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • डाइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

शरांश: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने के विषय में हमने पूरी जानकारी प्रदान की है. साथ ही लगने वाले सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध है. आप भी इस पोस्ट में दिए फॉर्मेट एवं उदाहरण के मदद से बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र लिख पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली विभाग को एप्लीकेशन
बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन
बिजली विभाग को शिकायत पत्र

Leave a Comment