बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन उस समय लिखना और अधिक आवश्यक होता है. जब बिजली मीटर चल नही रहा हो, अर्थात ख़राब हो गया हो. या अगर बिजली कनेक्शन लगने के बाद मीटर अभी तक नही लगा है. तो ऐसे स्थिति में भी मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर कार्यालय में जमा करना होगा.
मैंने बहुत से लोगो को बिजली मीटर लगवाने के लिए गलत एप्लीकेशन लिखा हुआ देखा है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि आपके साथ भी वैसा न हो. आपके सुविधा के लिए मैंने बिजलीमीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है.
बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान बिजली प्रबंधक महोदय,
विधुत विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दिनांक: ……/……./…………….
विषय: बिजली मीटर लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं …………………….. ग्राम ………………………… का रहने वाला हूँ. महोदय मैं आपका सूचित करना चाहता हूँ मेरा बिजली मीटर जब से लगा है अभी तक चला नही है. पिछले 2 वर्षो से मैंने अपने बिजली का बिल भरा नही है क्योंकि, बिजली मीटर के अनुसार बिल नही आया है. मैं चाहता हूँ कि मेरा बिजली मीटर लगाया जाए, ताकि मैं समय से अपना बिजली बिल भरता रहूँ.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त विषयों पर ध्यान देते हुए बिजली मीटर लगवाने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव:
नाम: ……………………
बिजली कनेक्शन: …………………..
ग्राम/क्षेत्र: ……………………….
मोबाइल नंबर: ……………………..
Note: बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के बाद पत्र के साथ अपने व्यक्तिगत जानकारी एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली कनेक्शन कागजात अवश्य लगाए. इन डाक्यूमेंट्स के मदद से आपका आवेदन पत्र स्वीकार होने का संभावना बढ़ जाता है.
नया बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय,
बिजली विभाग, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विषय: नया बिजली मीटर लगवाने के संबंध मे पत्र
सविनय निवेदन है कि मैं अभिनाश कुमार, ग्राम रौशन पुर का निवासी हूँ. श्रीमान मुझे अपने घर में बिजली कनेक्शन लिए हुए लगभग 2 वर्ष हो गए है, परंतु अभी तक बिजली का मीटर विद्युत विभाग द्वारा नही लगवाया गया है. जिस कारण मुझे ऐसे बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है, जो कि बिजली की खपत से काफी ज्यादा है और मुझपर बिजली बिल का अधिक भार पड़ रहा है. महोदय, मेरा बिजली कनेक्शन नंबर XXXXXXXXXXX525 है, जिसका मीटर लगवाना है.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे घर की बिजली कनेक्शन के लिए जल्द से जल्द बिजली मीटर लगवाने की अनुमति प्रदान करे. आपके सुविधा के लिए मैंने अपना आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन का डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया है. आपकी कृपा के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: अभिनाश कुमार
बिजली कनेक्शन: XXXXXXXXXXX525
मोबाइल नंबर: XXXXXXX632
हस्ताक्षर: ………………………
नोट: आवेदन पत्र के साथ या मीटर लगाने पर इसका शुल्क लिया जा सकता है, जो पूरी तहर कनेक्शन के प्रकार और बिजली कंपनी पर निर्भर करता है.
बिजली मीटर के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे
उपभोक्ता को बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखना चाहिए की आपना पूरा नाम, घर का एड्रेस, वार्ड नंबर आदि आवेदन में सही से लिखे. अपना आवेदन पत्र हमेशा सफेद पेपर में एवं स्पष्ट और साफ सुथरा लिखे, ताकि अधिकारी को समझ में आए कि आपने बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन पत्र लिखा है.
सबसे महत्वपूर्ण बात, बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन में बिजली कनेक्शन के प्रकार, मीटर का नंबर और मीटर लगवाने की जरुरत के बारे अवश्य लिखें, ताकि अधिकारियों को समझने में आसानी हो और वे उचित समय पर कार्यवाही कर सके.
बिजली मीटर बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर रहे है, तो पत्र के साथ कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूव
- मोबाइल नंबर
- उपभोक्ता संख्या
- बिजली मीटर नंबर, आदि
शरांश: बिजली मीटर लगवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने हेतु इस पोस्ट में आवेदन पत्र फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है. आप अपना बिजली मीटर लगाने के लिए इस पोस्ट में दिए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखकर विद्युत विभाग से रिक्वेस्ट कर सकते है. आप इस प्रकरण के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
सम्बंधित पोस्ट: