नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें: Naam se Bijli Bill Check

बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी उपभोक्ता का बिल प्रदान करती है. लेकिन कई बाद उपभोक्ता को बिल नही मिलता है, जिससे बिल भरने में परेशानी होती है. ऐसे स्थिति के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, जहाँ से बिजली बिल चेक कर उसका भुगतान कर सकते है.

अगर आपके पास उपभोक्ता संख्या नही है तो नाम से बिजली बिल चेक कर सकते है. मैं जनता हूँ आप परेशान हो रहे होंगे यह सोच कर कि नाम से बिजली बिल कैसे चेक करे. मैं पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख बताऊंगा की कैसे नाम से बिजली बिल चेक कर सकते है.

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

नाम से बिजली बिल निकालना थोड़ा ट्रिकी है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • ध्यान दे नाम से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाए
  • अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड बिजली ऑफिस में दिखाकर कर बिल नंबर, अकाउंट नंबर, बीपी नंबर या उपभोक्ता नंबर मांगे.
  • इसके बाद अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. जैसे; UPPCL, southernpower, NBPDCL, SBPDCL आदि.
  • बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से Bill Payment Services विकल्प का चयन करे
  • अब Online Bill Payment के विकल्प पर क्लिक करे
  • बिजली बिल चेक करने हेतु उपभोक्ता नंबर दर्ज करे
  • फिर सबमिट पर क्लिक करे बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
  • इस बिजली बिल में अपना चेक कर पुष्ठी कर सकते है कि आपका बिल है.

Note: नाम से बिजली बिल चेक करना संभव नही है क्योंकि इसके लिए उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) लगता है. उपभोक्ता नंबर से ऑनलाइन, ऑफलाइन, बिजली ऑफिस आदि से बिल चेक कर सकते है. अगर उपभोक्ता संख्या नही है, तो दिए स्टेप्स को फॉलो कर पहले इसे प्राप्त करे तथा बिजली बिल चेक करे.

ऐप द्वारा नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें

  • पहले बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का ऐप इनस्टॉल करे.
  • ऐप को ओपन कर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम चयन करे
  • इसके बाद पाना उपभोक्ता संख्या दर्ज करे, जो आपको मिला है.
  • Next या सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे, बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
  • बिजली बिल में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल बाकी है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है आदि जानकारी होगा.

बिजली बिल निकालने के अन्य विकल्प

ऑनलाइन बिजली बिल निकला बेहद सरल है. बशर्ते आपके पास कंज्यूमर नंबर होना चाहिए.

  • Paytm
  • Phonepay
  • Google pay
  • Bhim
  • Bharat Bill Pay
  • Mobikwik
  • Airtell Pay
  • FreeCharge
  • Bank Aaps
  • Oxigen Wallet App
  • इसने से किसी एक ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे.
  • Electricity का चयन कर बिजली कंपनी को सेलेक्ट करे
  • अब उपभोक्ता संख्या डाले और कन्फर्म पर क्लिक करे.
  • आपके सामने बिजली बिल ओपन हो जाएगा, जिसे चाहे तो यहाँ से बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते है.

जरुरी जानकारी

यदि आप एक बिजली उपभोक्ता है, और बिजली कनेक्शन आपके नाम से है तथा बिजली बिल चेक करने हेतु कंज्यूमर नही है, तो यह डाक्यूमेंट्स बिजली बिल चेक करने में मदद करेगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • जिस जमीन पर बिजली कनेक्शन है, उसका दस्तावेज आदि.

Note: जरुरी नही है, इसमें से सभी दस्तावेज आपके पास हो. इनमे से कोई एक डाक्यूमेंट्स साथ लेकर बिजली ऑफिस जाए और उपभोक्ता संख्या हेतु अनुरोध करे. साथ ही बिजली बिल पता करने के लिए भी बोले.

शरांश:

नाम से बिजली बिल चेक करने के लिए पहले 1912 पर कॉल कर उपभोक्ता संख्या पता करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर बिल चेक करे पर क्लिक कर अपना CA number दर्ज करे. फिर सबमिट पर क्लिक कर बिजली बिल चेक करे. अगर कंज्यूमर नंबर नहीं मिला रहा है तो पुराने बिल, मीटर बॉक्स, या बिजली बोर्ड कार्यालय से कंज्यूमर नंबर पता करे फिर ऑनलाइन वेबसाइट या बिजली ऑफिस से बिल चेक करे.

FAQs

Q. ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे देखें?

सबसे पहले बिजली ऑफिस से अपना उपभोक्ता संख्या प्राप्त करे.
बिजली वितरण करने वाली कंपनी का ऐप या वेबसाइट open करे
नए पेज पर बिजली ऑफिस से प्राप्त उपभोक्ता संख्या दर्ज करे
इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
इस प्रकार नाम से बिजली बिल देख सकते है.

Q. अपने नाम से बिजली बिल कैसे चेक करे?

सर्वप्रथम बिजली ऑफिस से consumer id प्राप्त करे
इसके बाद बिजली बिल चेक करने वाला ऐप या वेबसाइट open करे. जैसे; Paytm
Phonepay
Google pay
Bhim
Bharat Bill Pay
अधिकारिक वेबसाइट, आदि.
इनमे से किसी एक को open करने के बाद अपना consumer id दर्ज कर बिल चेक करे

Q. बिजली मीटर किसके नाम पर है कैसे पता करें?

बिजली मीटर किसके नाम से है जानने के लिए पहले मीटर नंबर ले और कस्टमर केयर नंबर 1912 या बिजली ऑफिस में संपर्क कर मीटर किसके नाम से है की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.

बिल चेक करने से सम्बंधित लेख:

बिजली का बिल गलत आने पर क्या करेंबिजली बिल नहीं आ रहा है? जानें क्या करें
हर घर बिजली बिल चेक करेगांव का बिजली बिल चेक करें ऑनलाइन

Leave a Comment