पुराना बिजली बिल कैसे निकाले: देखे बिजली बिल हिस्ट्री मिनटों में

बिजली कंपनी अब पुराना बिजली बिल की हिस्ट्री अधिकारिक वेबसाइट या ऐप प्रदान कर रही है. इसके लिए आपको बिजली ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे. इसके लिए आपके बिजली उपभोक्ता संख्या, बिल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

घर बैठे ऑनलाइन पुराना बिजली बिल प्राप्त करने हेतु आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. फिर बिल हिस्ट्री पर क्लिक कर जिस भी समय का बिजली बिल चाहिए, वह अवधि चयन करना होगा. फिर ओके के विकल्प पर क्लिक कर पुराना बिजली बिल प्राप्त कर पाएँगे.

पुराना बिजली बिल हिस्ट्री निकालने का तरीका

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ ओपन करना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Discome Name, अकाउंट नंबर, और बिल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब आपको लॉग इन कर, बिल इन्फोर्मेशन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद View Bill & Payment History पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने बिजली बिल हिस्ट्री दिखाई देगा, आपने कब और कितना बिल पेमेंट किया है, या बिल कितना आया है का विवरण दिखाई देगा.
  • अब आप बिल बिल के सामने दिए तीर के निसान पर क्लिक कर बिल को पीडीऍफ़ में प्राप्त कर सकते है.

ऐप से पुराना बिजली बिल निकाले

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना पुराना बिजली बिल निकालना चाहते है, इस प्रक्रिया को आपको फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में अधिकारिक बिजली कंपनी के ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
  • फिर ऐप को ओपन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको अपना जिला का नाम, डिस्कॉम का नाम, और खाता नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई करना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद आपको बिल & इतिहास पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप कब से कब तक का बिजली बिल चेक करना चाहते है, वह अवधि चयन करना होगा.
  • तिथि चयन करने के बाद प्रस्तुत करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका पुराना बिल ओपन हो जाएगा.
  • अब बिल को मोबाइल में निकालने हेतु पीडीऍफ़ पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप पुराना बिल चेक कर पाएँगे

बिजली विभाग से पुराना बिल निकाले

  • सबसे पहले क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाले बिजली विभाग में जाना होगा.
  • बिजली विभाग अधिकारी से संपर्क कर पुराना बिजली बिल का मांग करना होगा.
  • अगर अधिकारी इसके लिए लिखित में आवेदन मांगते है, तो एक आवेदन पत्र तैयार करना होगा.
  • आवेदन पत्र में अपना नाम, एड्रेस, बिजली उपभोक्ता संख्या, मीटर नंबर आदि दर्ज करना होगा.
  • आपको कितने समय का पुराना बिजली बिल चाहिए उसका तिथि भी लिखना होगा.
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज का फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगा कर अधिकारी के पास जमा करना होगा.
  • पत्र में शामिल सभी जानकारी को चेक कर बिजली अधिकारी द्वारा पुराना बिजली बिल आपको प्रदान किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करना होगा. कस्टमर केयर द्वारा सभी जानकारी संक्षित्प में सही प्राप्त होगा.

FAQs

Q. बिजली बिल की हिस्ट्री कैसे निकाले?

बिजली बिल की हिस्ट्री निकालने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करे. फिर लॉग इन कर व्यू & पेमेंट हिस्ट्री पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का हिस्ट्री ओपन हो जाएगा, जहाँ से पीडीऍफ़ पर क्लिक कर बिजली बिल निकाल पाएँगे.

Q. मैं पुराने बिजली बिल कैसे प्राप्त करूं?

बिजली का पुराना बिल निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वेबसाइट से लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन करे. इसके बाद व्यू बिल & पेमेंट पर क्लिक कर आप जिस वर्ष का बिल निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर पुराना बिजली बिल प्राप्त करे.

Q. बिजली का बिल गुम हो जाए तो क्या करें?

इसके लिए आपको बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां डिस्कॉम नाम, खाता नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना है. फिर व्यू बिल पर क्लिक कर अपना पुराना बिल पता करा है.

Q. 10 साल पुराना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

10 वर्ष पुराना बिजली बिल ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करे. फिर बिजली बिल पर क्लिक कर 10 वर्ष का समय चयन कर Get PDF पर क्लिक करे, बिजली बिल निकल जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट:

मीटर रीडिंग से बिल कैसे निकालेघरेलू बिजली बिल चेक करे
बिजली बिल में नाम चेंज कैसे करे onlineमीटर नंबर से बिजली बिल निकाले
हर घर बिजली बिल चेककंज्यूमर नंबर से बिजली बिल चेक करें

Leave a Comment