मौजूदा समय में बिजली एक आवश्यकता है, जिससे कई उपकरण चलते है. लेकिन कई बार हमारे, घर, ऑफिस, या दूकान में बिजली की आवशकता नही होती है. ऐसे स्थिति में बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन देना पड़ता है. बिजली कनेक्शन बंद करने हेतु टोल फ्री नंबर पर भी अनुरोध कर सकते है, पर यह प्रक्रिया उतना प्रभावी नही होता है, जितना एप्लीकेशन के माध्यम से अनुरोध करते है.
जानकारी के लिए बता दे कि बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है, जिसके अनुसार एप्लीकेशन लिखना अच्छा माना जाता है. आपके सुविधा के लिए बिजली कनेक्शन बंद करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण इस पोस्ट में उपलब्ध कर रहे है.
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट
सेवा में
श्रीमान मुख्य इंजिनियर महोदय,
बिजली ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: बिजली कनेक्शन कटवाने के सम्बन्ध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं ………………………… ग्राम ………………………….. का निवासी हूँ. महोदय, मेरे घर में पिछले वर्ष बिजली कनेक्शन लगा था, जहाँ से हम परे परिवार सहित ग्राम …………………….. में शिफ्ट हो गए है. इसलिए, अब उस घर पर लगे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नही है. मैं चाहता हूँ कि आप मेरे घर की बिजली कनेक्शन बंद करने की अनुमति दे. (…….. अगर आपके स्थिति में बिजली कनेक्शन बंद करने का कोई अन्य कारण है, तो उसे आप यहाँ लिखे……… )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे घर पर लगे बिजली कनेक्शन बंद कर बिजली मीटर हाताने का अनुमति दे, साथ ही बिजली कनेक्शन बंद हो जाने का स्लिप भी प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: ………………………..
ग्राम: …………………..
बिजली कनेक्शन नंबर: …………………..
मीटर नंबर: …………………….
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: …………………..
Note: बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के साथ तत्काल भरे हुए बिलजी पेमेंट का रसीद लगाए. साथ ही अपना आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन रसीद भी लगाकर एप्लीकेशन को बिजली ऑफिस में जमा करे. इससे आपका आवेदन जल्द से जल्द स्वीकार होगा और बिजली कनेक्शन में बंद हो जाएगा.
बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
विद्युत विभाग, बड़हरिया, सिवान, बिहार
विषय: बिजली कनेक्शन बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विरेश कुमार, ग्राम रामपुर का निवासी हूँ. मेरे बिजली कनेक्शन नंबर ………………… और बिजली मीटर नंबर …………………… है. महोदय, मैंने अपने घर में पिछले 5 वर्ष पूर्व बिजली कनेक्शन लगवाया था. लेकिन अब मैं अपने घर में सोलर बिजली का उपयोग कर रहा हूँ जिससे मेरे घर का बिजली का काम चल जाता है. इसलिए, अब मुझे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नही है.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे घर का बिजली कनेक्शन बंद करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: विरेश कुमार
ग्राम: रामपुर
मोबाइल नंबर: XXXXXXX423
हस्ताक्षर: …………………………..
बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए क्या करना चाहिए
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- बिजली विभाग के टोल फ़्री नंबर पर कॉल करके बिजली कनेक्शन कटवाने का सूचना देना होगा
- बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को एक आवेदन लिखना होगा.
- आवेदन के साथ, करंट बिजली बिल की रसीद जमा करना होगा.
- आवेदन में कनेक्शन कटवाने की वजह बताना होगा.
- बिजली कटवाने हेतु आपका बिजली बिल बकाया नही होना चाहिए.
- सबसे जरुरी आपको बिजली मीटर एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स भी प्रमाण के रूप में पत्र के लगाना होगा, ताकि बिजली कटवाने में मदद करे.
एप्लीकेशन के अलावे, ऑनलाइन भी बिजली कनेक्शन कटवाया जा सकते है, जिसके लिए आपको बिजली कनेक्शन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर लॉग इन कर सर्विस रीक्वेस्ट पर क्लिक कर परमनन्ट डिस्कनेक्शन पर क्लिक करना होगा. यहाँ मांगे गए जानकारी दर्ज कर आपको नो ड्यू सर्टिफ़िकेट अपलोड करना होगा, जिससे आपका बिजली कनेक्शन बंद करने का प्रक्रिया शुरू हो जाएगा.
शरांश: मौजूदा समय में बिजली कनेक्शन कटवाने का सबसे सरल प्रक्रिया एप्लीकेशन ही है, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. अगर आपको अपना बिजली कनेक्शन बंद करना हो, तो दिए फॉर्मेट एवं उदाहरण के मदद से एप्लीकेशन लिखकर बिजली ऑफिस में जमा कर पाएँगे, जिससे आपका बिजली कनेक्शन बंद हो जाएगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: