अब हर कोई अपने घर में लगे बिजली कनेक्शन बिल ऑनलाइन देख रहा है, जिसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता संख्या दर्ज कर बिजली बिल देखते है. ऐसे में अगर अगर आपके पास केवल मीटर नंबर ही है, तो भी आप बिल देख पाएँगे.
सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कस्टमर केयर से बात करना होगा, फिर मीटर नंबर प्रदान कर उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने हेतु अनुरोध करना होगा. क्योंकि, अधिकारिक वेबसाइट पर आप मीटर से नंबर से बिल नही देख पाएँगे. इस पोस्ट में हम आपको मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने की प्रक्रिया विस्तार से बताएँगे.
मीटर नंबर से बिजली बिल देखते हेतु क्या करे
सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली ऑफिस या कस्टमर केयर से संपर्क करे. फिर अपना मीटर नंबर प्रदान कर उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने हेतु अनुरोध करे. साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड सम्बंधित जानकारी प्रदान करे ताकि अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स का पहचान कर आपको उपभोक्ता संख्या प्रदान कर सके. एक बात कंज्यूमर नंबर प्राप्त होने के बाद आप इस प्रकार बिजली बिल चेक कर पाएँगे.
- अपने राज्य का बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/ को ओपन करना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Instant Payment के सेक्शन में जाना होगा और View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपने जो उपभोक्ता संख्या प्राप्त किया है, उसको बॉक्स में दर्ज करना होगा.
- कंज्यूमर नंबर दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा.
- इस बिजली बिल में आपका अकाउंट नंबर, कंज्यूमर नंबर, बिजली बिल आदि दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर पाएँगे.
- Note: अपने सुविधा के लिए आपको बिजली बिल का पीडीऍफ़ प्राप्त लेना चाहिए, क्योंकि, इस सभी जानकारी उपलब्ध है, जो बाद में बिजली बिल देखने में मदद करेगा.
कस्टमर केयर से बिजली बिल चेक करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करना होगा.
- कॉल के दौरान अपना उपभोक्ता संख्या या मीटर नंबर बताए.
- इसके बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ जिला, पावर हाउस का नाम, और अपना मीटर नंबर बताए.
- इस जानकारी बाद कस्टर केयर द्वारा बिजली बिल की जानकारी प्रदान की जाएगी.
- ध्यान दे: अगर आपके पास उपभोक्ता नही हो, तो भी इस प्रक्रिया का उपयोग कर इसे पता कर सकते है. इसके लिए आपको बिजली ऑफिस या कस्टमर केयर से अनुरोध करना होगा. इसके दौरान अपने पास आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र रखना अनिवार्य है.
मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें
- ऑनलाइन मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारी वेबसाइट से बिल पेमेंट एंड व्यू के विकल्प पर क्लिक करे.
- वहां आपको बिल चेक करने का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
- ध्यान दे: अगर आपको मीटर नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई नही दे रहा हो, तो आपको 1912 पर कॉल कर अपना उपभोक्ता संख्या प्राप्त करना होगा.
- फिर बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या डाले और सर्च के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन हो जाएगा.
शरांश:
मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले आपको उपभोक्ता संख्या पता करना होता है. फिर अपने राज्य के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना है. और होम पेज से व्यू बिजली बिल के विकल्प पर क्लिक उपभोक्ता संख्या डालना है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. इससे आपका बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा. ध्यान दे, अगर आपको उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने में परेशानी हो रही हो, तो बिजली ऑफिस में संपर्क अवश्य करे.
FAQs
सबसे पहले 1912 पर कॉल कर अपना उपभोक्ता संख्या पता करे, फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंस्टेंट पेमेंट पर क्लिक करे. इसके बाद view एंड पे बिल पर क्लिक कर अपना उपभोक्ता संख्या डाले और सबमिट कर बिल चेक करे.
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के लिए 1912 पर कॉल कर अपना मीटर नंबर बताए और अकाउंट नंबर के बारे में जानकारी पूछे. कुछ ही समय में कस्टमर केयर द्वारा आपको अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा.
बिजली उपभोक्ता नंबर पता करने के लिए अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाए और अपना मीटर नंबर और आधार कार्ड बिजली अधिकारी को प्रदान कर उपभोक्ता नंबर बताने के लिए बोले. कुछ समय बाद अधिकारिक आपकी जानकारी वेरीफाई कर आपको उपभोक्ता संख्या प्रदान कर देगा.
सम्बंधित पोस्ट: