बिजली मीटर बलदने के लिए एप्लीकेशन लिखे: Bijli Meter Change Application in Hindi

यदि आपके घर बिजली कनेक्शन है और बिजली मीटर लगा है और किसी कारण वस वह ख़राब हो गया है. या बिजली यूनिट का रीडिंग गलत बता रहा है या बिजली बिल अधिक आ रहा है, तो ऐसे स्थिति में बिजली विभाग को पत्र लिखकर बिजली मीटर बदलने का अनुरोध करना होगा.

मीटर ख़राब होने के स्थिति में बिजली मीटर बलदने के लिए एप्लीकेशन लिखकर नजदीकी बिजली कार्यालाय में जमा करना पड़ता है, जिससे आपका मीटर बदला जाता है. ध्यान रहे आपका आवेदन तभी अच्छा माना जाता है, जब आपका आवेदन एक अच्छा फॉर्मेट में लिखा गया हो. आपके सुविधा के लिए हमने बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आपको एप्लीकेशन लिखने में मदद करेगा.

बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

बिजली ऑफिस प्रबंधक महोदय
ऑफिस का नाम एवं एड्रेस लिखे

दिनांक: ………/……/………………….

विषय: बिजली मीटर चेंज करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………………….. ग्राम ………………… का रहने वाला हूँ. मेरा बिजली कनेक्शन नंबर ……………….. और मीटर नंबर …………………… है. महोदय पिछले महीने से बिजली मीटर रीडिंग दिखा नही रहा है और बिजली का बिल आ रहा है, जो सामान्य से बहुत अधिक है. मैं बिजली बिल अधिक आने से परेशान हूँ, इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मीटर की जाँच कर इसे बदला जाए.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे बिजली मीटर को जल्द से जल्द बदलने की कृपा प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ……………
बिजली कनेक्शन नंबर: ………………
हस्ताक्षर: …………………..

बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

मुख्य अभियंता महोदय
सलेमपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

दिनांक : DD/MM/YYYY

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रंजित ठाकुर ग्राम-सलेमपुर, वार्ड नंबर 5 का निवासी हूँ. श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि बीते कई दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर जिसका नंबर XXXXXXXXXX245 है, वह काम नहीं कर रहा है. उसी वजह से मीटर का रीडिंग दिखाई नहीं दे रहा है, और बिजली का बिल भी बन नही पा रहा है

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दें तथा शीघ्र मीटर बदलने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका  विश्वासी
नाम: रंजित ठाकुर
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX25
हस्ताक्षर: ……………………….

इलेक्ट्रिसिटी बिजली मीटर चेंज करने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान बिजली प्रबंधक महोदय,
बिजली विभाग बड़हरिया, सिवान

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखे

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं अंजित कुमार, ग्राम पुरैना का निवासी हूँ, मेरा उपभोक्ता संख्या XXXXXXXXX215 है. महोदय, मेरा मीटर जिसका नंबर ……………………….. है वो काम नही कर रहा है. अर्थात, मीटर से रीडिंग पता नही चल रहा है, जिससे बिजली बिल निकालना मुश्किल हो गया है. महोदय, मेरा बिजली बिल कई महीनो से नही निकला है, जिससे मुझपर बिजली बिल का बोझ बढ़ रहा है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा बिजली मीटर चेंज करने की कृपा जल्द से जल्द करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

भवदिव
नाम: अंजित कुमार
उपभोक्ता संख्या: XXXXXXXXX215
मीटर नंबर: ……………………..

बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका

किसी भी राज्य में बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन आप इस प्रकार लिख सकते है.

Step 1: सबसे पहले उस अधिकारी या विभाग का सम्बोधन करे जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं. जैसे;

सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय
विद्युत विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Step 2: अभ्वादन सूचक शब्द लिखने के बाद जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करे. जैसे;

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु प्राथना पत्र

Step 3: इसके बाद अपने Application में बिजली मीटर बदलने का कारण लिखे. जैसे;

सविनय निवेदन है कि मैं मोहन कुमार ग्राम – बेतिया वार्ड नंबर 3 का निवासी हूँ. श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि बीते कई दिनों से मेरे घर में लगा हुआ मीटर काम नहीं कर रहा है, जिसे मैं बदलना चाहता हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान देते हुए शीघ्र मीटर बदलने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

Step 4: आवेदन पत्र के अंत में दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर लिखे जैसे;

  • दिनांक :- DD/MM/YYYY
  • आपका  विश्वासी
  • नाम: …………………….
  • मोबाइल नंबर: …………………….
  • हस्ताक्षर: ……………………………

ध्यान दे: बिजली मीटर बदलने से सम्बंधित कोई डाक्यूमेंट्स जैसे बिजली बिल रसीद, बिजली कनेक्शन पेपर आदि है, तो उसे पत्र के साथ अवश्य लगा कर जमा मरे.

शरांश: इस पोस्ट में बिजली मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध की है जो आपको आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा. आपके लिए हमने आवेदन पत्र लिखने का तरीका भी दिया है, जिसे आप अपने सुविधा अनुसार फॉलो भी कर पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र
बिजली विभाग को एप्लीकेशन
बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए एप्लीकेशन
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र
बिजली कनेक्शन ट्रान्सफर एप्लीकेशन
बिजली विभाग को शिकायत पत्र

Leave a Comment